चाम्पा

माँ वैष्णदेवी,हरिद्वार अमृतसर के लिए 19 नवम्बर को 10वीं बार रवाना होगी चांपा से स्पेशल ट्रेन,
19 अक्टूबर को कार्यालय उदघाटन के साथ होगा टिकट वितरण प्रारंभ
जसगीत गायक देवेश शर्मा भी होंगे यात्रा में शामिल
श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,अग्रिम बुकिंग कराने अभी से श्रद्धालु जुटे…

चांपा.जय माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए 10 वीं बार 15 स्लिपर,2 एस एल आर,1 पेंट्रीकार समेत 18 बोगियों की एक स्पेशल ट्रैन 19 नवम्बर से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से हरिद्वार वैष्णोदेवी एवं अमृतसर के लिए रवाना होगी और 26 नवंबर को चांपा वापस आयेगी.इस यात्रा में मां वैष्णदेवी दरबार व जय माँ वैष्णदेवी यात्रा सेवा समिति के सेवादारों के प्रति लोगों में इतनी आस्था एवं विस्वास रहती है कि कार्यालय उदघाटन के चंद दिनों में ही टिकट पाने माता के भक्त टूट पड़ते हैं.इस यात्रा में दुर्ग, भिलाई रायपुर,कवर्धा,उड़ीसा,जबलपुर, इलाहाबाद, कटनी, बिलासपुर रायगढ़ सहित स्थानीय जिले के अधिकांशतः भक्त इस यात्रा में मनोकामना सिद्धि के लिए अपनी अर्जी लगाने यात्रा में शामिल होते हैं.प्रेसवार्ता आयोजित कर समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से माँ वैष्णो देवी के दरबार में मनोकामना अर्जी लगाने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है. इस मौके पर यात्रा समिति के प्रमुख सेवादार मनोज वीरानी,राम ख़ूबवानी,भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी, नवीन थवाणी,अमित नेवर,कृष्णा देवांगन, कौशल अग्रवाल,भुवनेश्वर राठौर,राजेश थवाणी,मनोज अग्रवाल, पवन यादव,दिलीप मीरचंदानी, प्रदीप थवाईत, संजू विश्वास,अनिल वीरानी, दिनेश थवाईत, दीपक चंदानी,अजय वीरानी,शिवकांत शर्मा उपस्थित रहे.

कार्यालय उदघाटन एवं टिकट वितरण 19 अक्टूबर से

समिति द्वारा दीपावली त्योहार उपरांत चांपा से स्पेशल ट्रेन ले जाया जाता है लेकिन छग विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शासकीय कर्मचारियों के ड्यूटी पश्चात विश्राम को ध्यान में रखते हुए मतदान तिथी 17 नवम्बर के बाद 19 नवम्बर को ट्रैन ले जाए का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है.वैष्णोंदेवी यात्रा लिए टिकट वितरण के लिए कार्यालय का उदघाटन 19 अक्टूबर गुरुवार को सायं 6 बजे डिडवानिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में किया जायेगा. यात्रा में शामिल होने के लिए इस वर्ष प्रति यात्री सहयोग राशि 8100/-व चाइल्ड (5 से 10 वर्ष)के लिए 4100/- एवं SLR 5100/-रुपये निर्धारित किये गए हैं.जो भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे समय से पूर्व अग्रिम बुकिंग कराकर कार्यालय से अपना स्थान से सुरक्षित रख सकते हैं.

जसगीत गायक देवेश शर्मा भी होंगे यात्रा में शामिल

जय माँ वैष्णदेवी यात्रा सेवा समिति के द्वारा संचालित ट्रैन में
सेवाधारी की एक जबरदस्त टोली है जो पूरी यात्रा के दौरान ट्रैन की सभी बोगियों में जमकर सेवा करते हैं. ट्रैन में भक्तिमय
माहौल बनाये रखने के लिए छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा (रायगढ़) की पुरी टीम वैष्णदेवी दरबार तक कीर्तन भजन के साथ अनेक मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे.माँ वैष्णो देवी दरबार (कटरा) मे जागरण का आयोजन भी किया जायेगा.साथ ही यात्रा के दौरान डॉक्टर्स, सेवाधारी की टीम,लज़ीज व्यंजन बनाने वालों केटर्स की स्पेशल टीम सभी साथ रहेंगे.ताकि यात्रा दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो यात्रा दौरान लज़ीज़ भोजन का लुफ्त उठा सके.

श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,

विगत 9 वर्षों से जय माँ वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा 1080 श्रद्धालुओं की एक बड़ी जत्था लेकर माँ की दरबार में मत्था टेक अपनी मनोकामना अर्जी लगाते हैं.चांपा से निकलने वाली ट्रेन के प्रति क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि पहले लोग दो चार टिकट परिवार एवं मित्रों के लिए बुक कराते थे लेकिन जो इस यात्रा में एकबार शामिल हो गये हैं वे अब एक बोगी की मांग करने लगे हैं.इस वर्ष भी यात्रा के प्रति लोगों में इतना उत्साह है कि माँ वैष्णोदेवी यात्रा में शामिल होने के लिए समिति से संपर्क कर अग्रिम बुकिंग कराकर अपना स्थान सुरक्षित रखने हेतु पहल कर रहे हैं।

माँ वैष्णदेवी,हरिद्वार अमृतसर के लिए 19 नवम्बर को 10वीं बार रवाना होगी चांपा से स्पेशल ट्रेन,<br>19 अक्टूबर को कार्यालय उदघाटन के साथ होगा टिकट वितरण प्रारंभ<br>जसगीत गायक देवेश शर्मा भी होंगे यात्रा में शामिल<br>श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,अग्रिम बुकिंग कराने अभी से श्रद्धालु जुटे... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button