कोंडागांव

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की धर्मपत्नी पर लगाया था ईसाई धर्म का प्रचार और धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप, आज सत्यनारायण की कथा करा कर पूरे परिवार बता दिया कि अपने सनातन धर्म के लिए प्रतिबद्ध…

कोंडागांव केशकाल 25 अप्रेल 2024

धर्मान्तरण और आदिवासी इलाकों में ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार का आरोप झेल रहे केशकाल विधायक  नीलकंठ टेकाम ने अपना चैलेंज पूरा कर लिया हैं। वे आज केशकाल के बस स्टैंड में अपने पूरे परिवार के साथ सत्यनारायण की कथा का आयोजन पूर्ण किया
यह कथा कराने का चैलेन्ज खुद पूर्व विधायक संतराम नेताम ने दी थी (यह कथा पूर्व विधायक संत राम नेताम ने लिया था पर पूरा किया वर्तमान विधायक नीलकंठ टेकाम ने ) जिसके बाद भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम ने उन्हें समय और तारीख बताने को कहा था।

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की धर्मपत्नी पर लगाया था ईसाई धर्म का प्रचार और धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप, आज सत्यनारायण की कथा करा कर पूरे परिवार बता दिया कि अपने सनातन धर्म के लिए प्रतिबद्ध... - Console Corptech

दरअसल पूर्व विधायक संतराम नेताम ने नीलकंठ टेकाम की पत्नी पर लगाया आरोप लगाते हुए उनके धर्मांतरण में शामिल होने और ईसाई समाज के प्रचार-प्रसार करने का दावा किया था। इसके साथ ही उन्होंने चैलेन्ज किया था कि नीलकंठ टेकाम सत्यनारायण की कथा का आयोजन कराएं। वही नेताम ने आज उनके इसी चैलेन्ज को पूरा किया हैं और बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में सत्यनारायण के कथा का आयोजन किया गया।

अब देखना यह है कि पूर्व विधायक संत राम नेताम अपने सार्वजनिक राजनीतिक जीवन से सन्यास लेते है कि नही ?

कोंडागांव केशकाल से
दुर्गेश कौशिक की रिपोर्ट

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading