कोंडागांव
छत्तीसगढ़ – चलती बस मे भीषण आग, यात्रियों ने खिड़कियो से कूदकर बचाई अपनी जान, देखे लाईव वीडियो…
कोंडागांव -12 दिसंबर 2023
रायपुर से जगदलपुर जाने वाली महेंद्रा बस में तड़के सुबह चार बजे लगी आग,आग लगने की सूचना लगते ही सड़क किनारे बस को रोका गया, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल की घटना,
50 से अधिक लोग थे सवार सभी लोग बस की दरवाजा खिड़की तोड़ कर बाहर निकले,
केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी को जानकारी लगते ही मौके पर पहुँचे,पुलिस गाड़ी में सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,2 महिला समेत 3 पुरूष घायल,
केशकाल एसडीएम भी घटना स्थल पहुँचे,कोंडागांव से फायर बिग्रेड बुलाया गया,
लेकिन बस पूरी तरह जल कर हुआ खाख , सभी यात्रियों का समान भी जल कर हुआ खाख
सोने चांदी नगदी समेत लाखो का सामन जल कर हुआ खाख ।
केशकाल से दुर्गेश कौशिक की रिपोर्ट