चाम्पा

अवर सिटी फाउंडेशन चांपा की ओर से “द केरला स्टोरी”फिल्म नारी शक्तियों को नि:शुल्क दिखाया गया…

चाम्पा – 15 मई 2023

14 मई “मदर्स डे ” के पावन पर्व पर अवर सिटी फाउंडेशन चांपा की संस्था की ओर से “द केरला स्टोरी”फिल्म नारी शक्तियों को नि:शुल्क दिखाया गया , नारी शक्तियों में उत्साह देखने लायक था,
सत्य घटनाओं पर आधारित “द केरला स्टोरी” फिल्म जनता के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समाज को जागरूक करने का काम इस फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लव-जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.

अवर सिटी फाउंडेशन चांपा की ओर से "द केरला स्टोरी"फिल्म नारी शक्तियों को नि:शुल्क दिखाया गया... - Console Corptech

चांपा और आसपास क्षेत्र की बहन-बेटियों को फ्री में द केरला स्टोरी दिखाया, हम सभी को भी हमारी बहन-बेटियों को यह फिल्म जरूर दिखानी चाहिए।
आज बहनों का जागरूकता देख आनंद आ गया फिल्म देखने आए बहनों के लिए फिल्म के मध्य में स्वल्पाहार और जूस,पानी बॉटल का व्यवस्था किया गया

अवर सिटी फाउंडेशन चांपा की ओर से "द केरला स्टोरी"फिल्म नारी शक्तियों को नि:शुल्क दिखाया गया... - Console Corptech

इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मुकुंद मल्टीप्लेक्स ,मशाल ढाबा,संकित पटेल भवानी गुप्ता एवम् अवर सिटी फाउंडेशन चांपा के वरिष्ठ संरक्षक गोपाल उपाध्याय, विकास तिवारी ,पवन यादव जीएस देवांगन जितेंद्र सोनी डॉक्टर समीर सोनी पप्पू थवाईत भरत देवांगन प्रतिक पटेल व सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading