चाम्पा

चांपा – माँ वैष्णोंदेवी, हरिद्वार, अमृतसर यात्रा दर्शन उपरांत
भैरवनाथ विदाई कन्याभोज सम्मान समारोह का हुआ आयोजन…

चांपा – 11 दिसंबर 2023

माँ वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख तीर्थस्थानों का भ्रमण कराकर भक्त और भगवान को मिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसके लिए 24 नवम्बर को चांपा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई यह यात्रा स्पेशल ट्रेन माँ वैष्णोंदेवी, हरिद्वार,अमृतसर के सकुशल दर्शन उपरांत 2 दिसंबर को संपूर्ण तीर्थयात्रा का समापन हुआ.इस अवसर पर समिति द्वारा भैरवनाथ विदाई पूजन,कन्याभोज सम्मान समारोह एवं भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन 10 दिसंबर को डिडवानिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में सायं 6:30 बजे से रखा गया.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भैरवनाथ विदाई पूजन एवं कन्याओं का पूजन संपन्न किया गया. मुख्यअभ्यागत के रूप में मंच में आसीन नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत,पं पदमेश शर्मा, गोपी वीरानी, मोहन चेतानी, एम एल दुबे,नेवर जी एवं महेश वीरानी के हाथों यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को ट्रैन/यात्रा दौरान उनके दिये गए सेवाभाव समपर्ण के कारण उन्हें श्रीफल,जय माता दी की दुपट्टा एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया.अतिथियों ने समिति के सेवाभाव का वृत्तांत सुनाकर उपस्थित जनमानस को भावविभोर कर दिया.सम्मानित होने सेवादार हैं दीपक कुमार सोनी , ओम सोनी ,वंदना पांडेय सरिता सोनी,संगीता पांडेय, तृप्ति सोनी,रानी पांडेय,राहुल पांडेय, पुनीत स्वर्णकार,राज सोनी, संतोष प्रजापति, रामखिलावन यादव , प्रेम साहू,तेज़ बहादुर सिंह,विकास पाण्डेय,सुमीत पटेल,विक्रांत बघेल, कृष्णा पटेल, सिमरन पाण्डेय,ललित मोदी,रामखिलावन राठौर,श्यामसुंदर राठौर,रश्मि चंद्रा, सीमा राठौर , चित्रा राठौर, सावित्री देवी सोनी , गौतम यादव सहित भोजन निर्माण व वितरण व्यवस्था में सहयोगी भोलू यादव,बिट्टू यादव बजरंग लाल,विनोद,प्यारेलाल राठौर सहित अन्य को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया.विधिवत पूजन एवं कार्यक्रम का संचालन पं शीतल द्विवेदी ने और समिति पर विस्वास जताने के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रदर्शन समिति द्वारा किया गया..इस मौके पर मनोज वीरानी,भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी,अनिल वीरानी,पवन यादव,प्रदीप थवाईत,दिलीप मीरचांदनी,पिन्टू अग्रवाल,भुवनेश्वर राठौर,कृष्णा देवांगन,अजय वीरानी,शिवकांत शर्मा, पप्पू थवाईत,परमानंद राठौर, चंद्रशेखर पांडेय, आदि सहित महिलाओं व नगर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

चांपा - माँ वैष्णोंदेवी, हरिद्वार, अमृतसर यात्रा दर्शन उपरांत<br>भैरवनाथ विदाई कन्याभोज सम्मान समारोह का हुआ आयोजन... - Console Corptech

पेंट्रीकार के बिना भी श्रद्धालुओं ने यात्रा पर जमकर लुफ्त

पेंट्रीकार के बिना श्रद्धालुओं को एक सप्ताह की यात्रा कराना पाना समिति के लिए चुनौती था।रेल प्रशासन द्वारा चुनाव दौरान सेना के मूवमेंट एवं पेंट्रीकार नही प्रदान करने रेलवे के सख्त निर्देश हवाला देते हुए यात्रा स्पेशल ट्रेन को अनुमति प्रदान नही की। ऐन वक्त पर ट्रेन कैंसिल कर पाना समिति के लिए संभव नहीं था।माँ वैष्णोंदेवी के प्रति क्षेत्र के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था को ध्यान में रखते हुए समिति ने संघर्ष कर बिना पेंट्रीकार के ही माँ वैष्णोंदेवी का दर्शन कराने का संकल्प लिया।माँ के भक्तों के उम्मीदों में खरा उतरकर समिति के सदस्यों ने बिना पेंट्रीकार यात्रा दौरान जो सेवा की वो आज मिशाल बन गई है। समिति पर विश्वास जताते हुए बिना पेंट्रीकार के अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

भक्तों ने किया माँ वैष्णोंदेवी, हरिद्वार, अमृतसर का दर्शन

माँ वैष्णोंदेवी, हरिद्वार, अमृतसर यात्रा दौरान भक्तों ने प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।कटरा से 14 किमी की दूरी पर विराजमान पहाड़ों वाली माँ वैष्णोंदेवी, भैरवनाथ व अर्द्धक्वारीं का दर्शन किये,कटरा में छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा का जागरण किया गया।यात्रा की दूसरी पड़ाव में गुरुनानक देव की पावनधरा गोल्डन टेंपल में मत्था टेककर अरदास किये।योग नगरी ऋषिकेश दर्शन के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान कर गंगा आरती में शामिल होकर यात्रा का समापन किया गया।यात्रा के वापसी दौरान ट्रैन जसगीत गायक देवेश शर्मा के भक्तिमय संगीत पर थिरकते हुवे विभिन्न प्रकार की झांकी निकालकर पूरे यात्रा को वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया।

Related Articles

Back to top button