चाम्पा

अयोध्या,नेपाल,बनारस,बाबा बैधनाथ धाम यात्रा के लिए पचास फीसदी श्रद्धालुओं ने कराया अग्रिम बुकिंग, चारधाम एवं बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन यात्रा को भी मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, ग्रीष्मकालीन अवकाश में अयोध्या-बनारस स्पेशल ट्रेन के लिए बढ़ी पूछपरख,ऐसी कोच रखने की जा रही है मांग…

चांपा – 05 अप्रेल 2024

हसदेव यात्रा एवं चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या सहित नेपाल,चारधाम एवं अमरनाथ धार्मिक यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।22 अप्रैल से आरंभ होने वाली नेपाल अयोध्या, बनारस एवं बाबा बैधनाथ धाम यात्रा के लिए क्षेत्र के पचास फीसदी श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग कराकर अपना स्थान सुरक्षित करवा लिये हैं. समिति की पहली नेपाल विदेश धार्मिक यात्रा होने के कारण क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह बनी हुई है।22 अप्रैल को बिलासपुर से Ac ट्रैन से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे।वहां से ऐसी कोच वॉल्वो बस से अयोध्या, गोरखनाथ दर्शन करते हुए नेपाल पहुँचेंगे, काठमांडू में भगवान पशुपतिनाथ नाथ, पोखरा माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर का दर्शन उपरांत व्हाया बाबा बैजनाथ धामजी मे जलाभिषेक कर साऊथ विहार एक्सप्रेस के ऐसी कोच से गृहनगर चांपा 2 मई को पहुचेंगे।समिति ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।यात्रा में लगने वाली सभी जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण एवं अग्रिम बुकिंग कर समिति के सदस्य चांपा वापस आ गये हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश में अयोध्या-बनारस स्पेशल ट्रेन के लिए बढ़ी पूछपरख,ऐसी कोच रखने की जा रही है मांग

प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात प्रथम बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक स्पेशल ट्रैन 13 जून को चांपा से अयोध्या,काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी जो 16 जून को चांपा वापस आयेगी.प्रायः विद्यार्थियों के लिए 16 जून से सीबीएससी एवं छत्तीसगढ़ पाठयक्रम के स्कूल खोले जाने का विधान रहा है लेकिन इस वर्ष 16 जून को रविवार एवं 17 जून को बकरीद अवकाश होने की वजह से स्कूल 18 जून को स्कूल खुलने की संभावना जताई जा रही है।अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए समिति ने अवकाश में नौकरीपेशा लोगों को अधिक लाभ मिल सके इन्ही बातों को ध्यान में रखकर इस यात्रा की योजना बनाई है।गर्मी में यात्रा होने के कारण श्रद्धालुओं द्वारा ऐसी बोगियों की मांग की जा रही है जिसके लिए समिति ऐसी कोच लगाने पुनर्विचार कर रही है।

चारधाम एवं बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन यात्रा को भी मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

समिति की दूसरी यात्रा 15 मई को चारधामों, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ हरिद्वार आदि प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रवाना होगी जिसकी 35 प्रतिशत बुकिंग हो गई है जबकि श्रवणमास जुलाई में जम्मू कश्मीर स्थित बाबा बर्फानी (अमरनाथ गुफ़ा) व कश्मीर दर्शन के लिए 15-20 श्रद्धालुओं ने अग्रिम आरक्षण करवा लिया है

Related Articles

Back to top button