चाम्पा

द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा के अग्रिम व्यवस्था के लिए रवाना हुई यात्रा समिति के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल,बूकिंग कराकर 31 मई को लौटेगी दल,
AC/SLR टिकट की हुई बूकिंग पूरी,
द्वारिकाधीश-सोमनाथ चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,,

चांपा.हसदेव यात्रा चांपा -चांपा सेवा संस्थान द्वारा शिवभक्तों के भक्तों के लिए एक स्पेशल ट्रैन के माध्यम से हेतु क्षेत्र के 1080 श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से एक धाम द्वारिकाधीश, तीन ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर) एक एक हिल स्टेशन (माउंट आबू)के लिए 2 जुन को रवाना होने वाली है और वापस 9 जून को चांपा वापस लौटेगी.टिकट वितरण के अंतिम चरण पहुँचने से पूर्व समिति के सदस्य अब यात्रा सम्बंधित तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के दो सदस्यीय दल जिसमें चंद्रशेखर पाण्डेय (भोलू महाराज) एवं विश्वनाथ महिलांगे जो हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस से द्वारिकाधीश/उज्जैन एवं आबूरोड़ के लिए 29 मई को रवाना हो गए.प्रतिनिधिमंडल श्रद्धालुओं के भोजन आवास होटल, टेंट और पानी आदि अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुवे अग्रिम बूकिंग कराकर वापस चांपा लौटेगी.इस मौके पर यात्रा में अग्रिम आगवानी में शामिल होने गये प्रमुख सेवादारों का समिति के पुरुषोत्तम मनोज वीरानी,राम ख़ूबवानी,भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी,कृष्णा देवांगन, दिलीप मीरचंदानी, राम ख़ूबवानी पवन यादव,शिवकांत शर्मा ने अपनी ओर से कुशल मंगल की कामना करते हुए उन्हें स्टेशन पर बिदाई दी.

द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा के अग्रिम व्यवस्था के लिए रवाना हुई यात्रा समिति के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल,बूकिंग कराकर 31 मई को लौटेगी दल,<br>AC/SLR टिकट की हुई बूकिंग पूरी,<br>द्वारिकाधीश-सोमनाथ चाम्पा यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,, - Console Corptech

द्वारिकाधीश-सोमनाथ चाम्पा स्पेशल ट्रेन के लिए भी श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह,

चांपा सेवा संस्थान के यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की मांग पर चार प्रमुख धामों में से एक द्वारिकाधीष धाम,द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीन ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, महाकालेश्वर (उज्जैन),नागेश्वर भेंटद्वारिका एवं एक हिल स्टेशन माउंट आबू का दर्शन कराने की बीड़ा उठाई है.इसके लिए नगर एवं क्षेत्र के सामाजिक सरोकार में हमेंशा सक्रिय भागीदारी निभानें वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जाने माने बिल्डर धीरेंद्र बाजपेयी ने अपनी ओर से द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा में शामिल होने वाले केवल स्लिपर क्लास के यात्रियों के लिए सहयोग राशि 2501/-(पच्चीस सौ एक रुपये मात्र) प्रति यात्री आर्थिक सहायता के रूप मदद करने की अपनी ओर पहल की है।द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा के लिये 12500/- रुपये में मिलने वाली टिकटें डीवी वेंचर्स की सहतार्थ अब यह यात्रा टिकटे दिनाँक 27 मई 2023 से 9999/- रुपये सहयोग राशि में आगामी व्यवस्था तक यात्रा में शामिल होने वाले केवल स्लिपर क्लास यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button