चाम्पा

उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि !स्नेह के अविरल स्रोत , कर्म और धार्मिक निष्ठा से परिपूर्ण सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के अमूल्य धरोहर थे स्वर्गीय कोमल प्रसाद पाण्डेय जी : डॉक्टर चरणदास महंत…

चाम्पा – 10 अगस्त 2022

देह नश्वर हैं और इस संसार में कर्म अमर••• ! जब तक यह संसार रहेगा ईश्वर में आस्था और विश्वास रखने वाले कर्मयोगी कोमल प्रसाद पाण्डेय जी की यादें बनी रहेंगी । आज़ संपूर्ण भारत वर्ष आजादी के 75 -वां वर्षगांठ मना रहा हैं । अगर पाण्डेय जी 23- वर्ष और इस संसार में रहते तो इस दिवस को देख लेते, हालांकि भौतिक सुखों से उन्होंने अपने आप को पहले ही निस्संग कर सार्वजनिक जीवन जी रहे थे। गाय , गंगा , गायत्री , गुरु और श्रीमद्भागवत गीता को समाज में रक्षित, पोषित एवं धर्म-भाव को प्रसारित करने का कार्य शिक्षा शास्त्री स्वर्गीय कोमल प्रसाद पाण्डेय जी जैसे लोग ही कर सकते हैं।

आज़ 19-वीं पुण्यतिथि यानि कि 09 अगस्त, 2022 दिन मंगलवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर साहित्यिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयागराज के स्थायी समिति के सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रांत हिंदी साहित्य समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष , निराला साहित्य मंडल के पूर्व अध्यक्ष , तपसी बाबा सेवा समिति के प्रेरणास्रोत एवं पंचगगार हिन्दू धार्मिक मान्यता के अंतर्गत ऋषि जीवन जीने वाले महान् शिक्षक पंडित कोमल प्रसाद पाण्डेय जी के पुण्यतिथि पर श्री कृष्ण गौशाला परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभाध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ रामसुंदर दास महंत विशेष रूप से पधारें ।


बाल्यकाल से ही धार्मिक प्रवृत्ति के कोमल प्रसाद पाण्डेय जी ने 09 अगस्त 2003 में इस नश्वर शरीर को छोड़कर हरिद्वार में मां गंगा को तर्पण करते हुए स्वलोक गमन कर गए थे । आज़ उनकी 19- वीं पुण्यतिथि पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभाध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत जी पहुंचे और उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर पुण्य स्मरण करते हुए भावविह्वल हो गये । डॉक्टर महंतजी जी ने कहा कि पण्डित कोमल पाण्डेय जी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं इस क्षेत्र के लिए अमूल्य धरोहर थे , उनसे मेरे पारिवारिक संबध रहे हैं , जो कि उनके परिवार के साथ सदैव स्थापित रहेंगे , भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डांक्टर महंतजी ने कहा कि स्मृतियां कभी मिट नहीं सकती। देखते ही देखते कैसे 19-वर्ष बीत गया पाण्डेय जी की कमी को भावनाओं में व्यक्त करना बहुत ही कठिन हैं ।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ रामसुंदर दास महंत राजेश्री ने भी पाण्डेय जी के तैल चित्र पर वस्त्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि में कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय जी की सानिध्यता सूक्ष्म रूप में प्रेरणास्रोत के रूप में आज़ भी हम सभी के मध्य हैं। जांजगीर चांपा जिले के जनप्रतिनिधि , शुभचिंतक सहित उपस्थित लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की । इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आगंतुकों की उपस्थिति के लिए स्व पाण्डेयजी के सुपुत्र एवं कांग्रेस नेता अखिलेश कोमल पाण्डेय ने हृदय से आभार प्रकट किया ।

उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि !स्नेह के अविरल स्रोत , कर्म और धार्मिक निष्ठा से परिपूर्ण सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के अमूल्य धरोहर थे स्वर्गीय कोमल प्रसाद पाण्डेय जी : डॉक्टर चरणदास महंत... - Console Corptech
उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि !स्नेह के अविरल स्रोत , कर्म और धार्मिक निष्ठा से परिपूर्ण सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के अमूल्य धरोहर थे स्वर्गीय कोमल प्रसाद पाण्डेय जी : डॉक्टर चरणदास महंत... - Console Corptech

श्रीमद्भागवत गीता के कर्मयोगी पंडित पाण्डेय जी को अम्बें न्यूज़ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं ।

Related Articles

Back to top button