चाम्पा

बाबा अमरनाथ दर्शन कर वापस लौटने पर श्रद्धालुओं का बिलासपुर में हुआ आतिशी स्वागत,
यात्रा में पूरे छग से श्रद्धालु हुवे शामिल,
समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,
30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान…

चांपा – 23 जुलाई 2023

हसदेव यात्रा द्वारा विगत कई वर्षों से छग के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा का आयोजन करते हुए देश के प्रमुख और प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों का दर्शन करवाते आ रही है, इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति ने बाबा अमरनाथजी माँ वैष्णोदेवी कश्मीर का दर्शन सावन मास में कराये जाने का निर्णय लिया.14 जूलाई को प्रारंभ हुई यह यात्रा जो 22 जुलाई को अपने पहले पड़ाव कटरा स्थित माँ वैष्णोदेवी के दरबार पहुंची जहां वे माता रानी का दर्शन कर सभी ने अपनी सुख समृद्धि की कामना की.अलग अलग टोलियों में यात्रा में शामिल बाबा के भक्तों ने घोड़ा पालकी की माध्यम से बाबा बर्फानी के दर्शन किये. इस कठिन यात्रा को बुजुर्ग महिलाओं भक्तों ने बिना कोई चेहरे में सिकन लाये बाबा अमरनाथजी के दर्शन कर भावविभोर हो उठे.यात्रा दौरान प्राक्रतिक वादियों का जमकर लुफ्त उठाया.यात्रा के अंतिम पड़ाव में कश्मीर वादियों,शिकारा और डलझील स्थित हाउसबोट आनंद उठाते हुए विश्राम किया.समिति की चाक चौबन्द व्यवस्था से खुश यात्रा में शामिल सभी भक्त 23 जुलाई को अपने गृहनगर सकुशल पहुँच गए.

बाबा अमरनाथ दर्शन कर वापस लौटने पर श्रद्धालुओं का बिलासपुर में हुआ आतिशी स्वागत,<br>यात्रा में पूरे छग से श्रद्धालु हुवे शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान... - Console Corptech

समिति की व्यवस्था से श्रद्धालु हुवे भाव विभोर

हसदेव यात्रा चांपा द्वारा इस नौ दिवसीय यात्रा हेतु फ्लाइट,हेलीकॉप्टर और ऐसी कोच के माध्यम से यात्रा कराई गई.यात्रा के दौरान कटरा से लेकर, वापसी कटरा रेलवे स्टेशन तक की व्यवस्था (ट्रेवल एजेंट) को छोड़कर सम्पूर्ण व्यवस्था समिति की रही, समिति के सदस्य ट्रेन में उपस्थित सभी यात्रियों के छोटी से छोटी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर व्यवस्था समय में उपलब्ध कराती रही.यात्रा के प्रारंभ में रायपुर से दिल्ली के लिये हजारों फिट ऊंची हवाई मार्ग भरी उड़ान में यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का भोलेनाथ की अंगवस्त्र दुपट्टा व तिलक लगाकर आत्मीयता से स्वागत किया गया जो यात्रा दौरान अविस्मरणीय पल रहा.

बाबा अमरनाथ दर्शन कर वापस लौटने पर श्रद्धालुओं का बिलासपुर में हुआ आतिशी स्वागत,<br>यात्रा में पूरे छग से श्रद्धालु हुवे शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान... - Console Corptech

ट्रेवल एजेंट ने किया निराश


हसदेव यात्रा चांपा द्वारा अमरनाथ यात्रा हेतु फ्लाइट,हेलीकॉप्टर और ऐसी कोच के माध्यम से यात्रा कराये जाने का संकल्प लिया था.कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में अपनी प्रथम अमरनाथ यात्रा और इस क्षेत्र में अपनी कम अनुभहीनता के कारण यात्रा को सरल व व्यवस्थित बनाने के लिए समिति ने ट्रेवल एजेंट को हेलीकॉप्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अनुबंध किया था लेकिन ट्रेवल एजेंट द्वारा अमरनाथ दर्शन के लिए समिति के आशानुरूप हेलीकॉप्टर सुविधा की व्यवस्था नही करा पाने के यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को निराशा और पीड़ा का सामना करना पड़ा लेकिन इस कठिन परिस्थितियों में भी बाबा के भक्तों ने अपने जोश को कम होने नही दिया और बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस कठिन डगर को पार कर बाबा अमरनाथजी के साक्षात दर्शन कर भावविभोर हो उठे.

बाबा अमरनाथ दर्शन कर वापस लौटने पर श्रद्धालुओं का बिलासपुर में हुआ आतिशी स्वागत,<br>यात्रा में पूरे छग से श्रद्धालु हुवे शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान... - Console Corptech

30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान

चांपा सेवा संस्थान और हसदेव यात्रा द्वारा चार ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश धाम और माउंटआबू का 900 श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन द्वारा और 86 यात्रियों को अमरनाथजी का दर्शन कराया गया. यात्रा की सफलता उपरांत समिति के परम्परा अनुसार भैरवविदाई पूजन,कन्या भोज और यात्रा को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान देने वाले सेवादारों का सम्मान किये जाने का विधान रहा है.इसी परंपरानुरूप 30 जुलाई 2023 रविवार को सायं 5 बजे से स्थान राणीसती दादी मंदिर लछनपुर चौक में भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील समिति ने की है.
.

बाबा अमरनाथ दर्शन कर वापस लौटने पर श्रद्धालुओं का बिलासपुर में हुआ आतिशी स्वागत,<br>यात्रा में पूरे छग से श्रद्धालु हुवे शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान... - Console Corptech
बाबा अमरनाथ दर्शन कर वापस लौटने पर श्रद्धालुओं का बिलासपुर में हुआ आतिशी स्वागत,<br>यात्रा में पूरे छग से श्रद्धालु हुवे शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>30 जुलाई को होगा भैरव विदाई,कन्या भोज और सहयोगियों का सम्मान... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading