चाम्पा

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रीरामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रामो्त्सव पर परशुराम चौक पर धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

चांपा – 24 जनवरी 2024

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रीरामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रामो्त्सव के अवसर पर स्थानीय भगवान श्री परशुराम जी चौक पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये अध्यक्ष मनोज मित्तल,शारदा मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर स्थल वंदना की प्रथम सत्र भजन संध्या शिवजी चौधरी, महावीर सोनी,धीरज सोनी, सुनील वनकर के स्वर से श्रीराम वंदना से सुरभित वातावरण के साथ संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा ने क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल नपाध्यक्ष जय थवाईत छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, तहसीलदार जायसवाल, पद्मश्री कवि डॉ .सुरेन्द्र दुबे, डॉ जीपी दुबे,आचार्य पंडित पदमेश शर्मा के नेतृत्व अरूण उपाध्याय, मयंक उपाध्याय, प्रियांशु पाढ़ी, सिद्धार्थ पाठक, सहयोगी सिद्धनाथ सोनी गणेश श्रीवास, शैलेन्द्र तिवारी, बजरंग देवांगन,शिव प्रकाश देवांगन, डेरिहा प्रसाद सोनी,राजेन्द्र तिवारी, चंद्रशेखर पांडे, पप्पू थवाईत, प्रदीप देवांगन, कांति भूषण राठौर,पवन यादव,अभिषेक वनकर एवं उत्साहित, आनंदित, भक्ति भाव से परिपूर्ण विशाल जनसमूह सहित सहयोगियों ने शानदार आतिशबाज़ी सौरभ खुल्लर प्रसिद शर्मा द्वारा एवं आयोजन के दौरान नगर के युवा सेवा भावी धीरज मनवानी,प्रतीक मनवानी,साहिल खुबवानी,अंश खुबवानी,विनय धामेचा, मोहित गुरनानी, विशाल विरानी बंधुओं ने अनवरत भंडारा सेवा प्रदान की।

शंखनाद घंटनाद, पंचोपचार विधि से भगवान विष्णु के छठावतार अंश भगवान श्री परशुरामजी की भव्य, तेजोमय, नयनाभिराम महाआरती पूजन, विशेष रूप से तैयार इक्कीस किलो की सात नग बूंदी के लड्डू से अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्रतिष्ठित श्रीरामलला के प्रतीक तैल चित्र में प्रसाद अर्पित किया गया द्वितीय सत्र कवि सम्मेलन के रुप में प्रारंभ किया गया जिसमें कविगण पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, बंशीधर मिश्रा,सुश्री सोनी मिश्रा, रमेश विश्वहार, हीरामणि वैष्णव, प्रशांत बजरंगी द्वारा काव्यपाठ किया गया, कविसम्मेलन के सम्मान में कवियों का कौशे्य शाॅल,रजतनिर्मित भेंट किया गया।


नारायण मित्तल,सत्यनारायण सोनी, सुशांत चौधरी, कृष्ण कुमार देवांगन, रामनारायण मोदी, राम खुबवानी, योगेश अग्रवाल, सुनील मनवानी, बलबीर सिंह,विनोद तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, प्रमोद कुर्रे, चुडामणी राठौर,मुस्तन बोहरा, सर्फराज मेमन के अलावा चांपा सेवा संस्थान महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी सहित महिला विंग के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव सुनील वनकर एवं अनन्याश्री ने एवं आभार प्रदर्शन करते हुए संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा ने नागरिकों के सहभागिता सहयोग एवं चाम्पा सेवा संस्थान के प्रति सतत् विश्वास प्रदान कर कार्यक्रम को सफल आनंदमय बनाने, आगामी आयोजन में सहयोग की अपेक्षा हेतु विनम्र भाव से धन्यवाद दिया!!

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading