चाम्पा

छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज के केद्रीय संरक्षक बने कार्तिकेश्वर स्वर्णकार….

चाम्पा – 25 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ कन्नोजिया स्वर्णकार समाज के केंद्रीय संरक्षक पद पर कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ,चांपा को मनोनीत किया गया हैं । भाजपा के शीर्षस्थ नेतृत्व , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , जनाधिकार संघर्ष समिति और विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक व सेवाभावी संगठनों से जुड़े हुए स्वर्णकार समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं ।ज्ञातव्य हैं कि कन्नोजिया स्वर्णकार समाज मध्यप्रदेश के महाराष्ट्र और निकटवर्ती उडी़सा तक फैले हुए स्वर्णकार समाज के स्वजनों व स्नेहीजनों का एक समुह हैं ।कन्नोजिया स्वर्णकार का मुख्य व्यवसाय स्वर्ण व रजत शिल्पियों के रुप में था अब समय के साथ अलग अलग व्यवसाय और नौकरी में कार्यरत हैं ।इस समाज के लोग कर्म निष्ठ ,मेहनती और बेहद शांत प्रवृति के माने जाते हैं। कार्तिक के अग्रज डां शांति सोनी आदर्श प्रिटिंग प्रेस के संचालक के साथ गरीब असहाय मरीजों की सेवा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से करते हैं , वही रमेश कुमार सोनी राम ज्वेलर्स के साथ समाजिक गतिविधियों में लगे रहते हैं । राष्ट्र और समाज के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत और समर्पित छोटेलाल स्वर्णकार के सुपुत्र हैं। पिछले एक दशक तक पूर्व प्रदेश रमनसिंह सरकार में छत्तीसगढ़ शासनकाल में राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, उन्हें छतीसगढ़ सरकार ने राज्य मंत्री के बराबर दर्जा दिया था ।

स्वर्णकार समाज के संरक्षक निर्वाचित होने पर अमरनाथ सोनी , रामचरण सोनी, ग्यारसी मोदी , क्रेद्रीय अध्यक्ष जयदेव सोनी, रामेश्वर, राजकुमार , अनिल कुमार, सिद्धनाथ, रामवलल्भ सोनी, श्रीमति रजनी , सुशीला देवी सोनी, श्रीमति शांता गुप्ता, संगीता पाण्डेय, पूर्व पार्षद शशिप्रभा सोनी ,कमल लाल देवांगन, सलीम मेमन शशिभूषण सोनी, प्राजेश अग्रवाल , प्रदीप कुमार स्वर्णकार, रमेश-मालिक राम , अधिवक्ता महावीर सोनी, पुरुषोत्तम सोनी पुरु आदि ने बधाईयां दी हैं और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गई हैं ।

Related Articles

Back to top button