चाम्पा

आगामी विधानसभा चुनाव का होगा बहिस्कार, छुब्ध मुहल्लेवासी ने खोला मोर्चा, सीएमओ, एस डी एम सहित कलेक्टर को दी गई सूचना…

चाम्पा 28 जून 2023

नगरपालिका परिषद चांपा के वार्ड क्रमांक 20 लच्छीबंध तालाब के किनारे वाली गली में लगातार विकास कार्यों को अनदेखा करते हुए नाली और रोड नही बनाया जा रहा है, इस संबंध में मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद को कई बार आवेदन दिया साथ ही नगरपालिका में कई बार आवेदन भी दिए हैं, नपाध्यक्ष के संज्ञान में भी कई बार लाया गया। लेकिन आज पर्यन्त नाली और रोड निर्माण नहीं कराया गया

गौरतलब है कि इस वार्ड का यह मुहल्ला हमेशा से ही उपेक्षित रहा है, यहां चलने के लिए ढंग का रोड नहीं है बल्कि सामान्य दिनों में धूल, डस्ट और गड्ढों में चलना मुहल्लेवसियों की मजबूरी होती है इसके बाद जैसे ही बरसात आती है पूरा रोड कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे बदबू आती है जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है, गली में कई बार लोग गाड़ियों से गिर जाते हैं और दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं, इस तरह मुहल्लेवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं।
इस ज्वलंत समस्या को नगरपालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं, अपने जनप्रतिनिधियों की अक्षमता से छुब्ध मुहल्लेवासियों ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिसकी लिखित ज्ञापन सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौप दिया गया है साथ ही कलेक्टर, एसडीएम, नपाध्यक्ष और पार्षद को भी कॉपी दी गई है।

आगामी विधानसभा चुनाव का होगा बहिस्कार, छुब्ध मुहल्लेवासी ने खोला मोर्चा, सीएमओ, एस डी एम सहित कलेक्टर को दी गई सूचना… - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading