75 वे स्वतंत्रता दिवस पर आजाद चौक (बेरियल चौक चाम्पा) में किया गया ध्वजारोहण संतोष थवाईत के द्वारा….
चाम्पा – 16 अगस्त 2022
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर चाम्पा नगर प्रवेश द्वार आजाद चौक(बेरियर) मे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता संतोष थवाईत(चाबु ) द्वारा पंचमुखी हनुमान जी की पुजा अर्चना कर आजाद के मूर्ति पर माल्यापर्ण कर ध्वजारोहण किया गया और हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा फहराने का संदेश थवाईत ने दिया।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता राजु महंत,करण सिंह भाटिया के साथ कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से आरीफ मेमन,उमेंद्र देवांगन,मनोहर धामेचा, जीतबहादुर साहू, संतोष देवांगन,गिरधारी देवांगन,भगीरथी साहु, फिरकी साहु, शिव निषाद,गौरी शंकर पांडेय,सत्यम वस्त्रालय,राजेश भावनानी,महेश्वर ढीले, लल्लु यादव और समस्त आजाद चौक(बेरियर) व्यापारी बंधु और मुहल्ला वासी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन पवन साहु(पुर्व पार्षद प्रत्याशी) एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता भवानी प्रसाद गुप्ता(भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य) द्वारा किया गया।