चाम्पा

माँ वैष्णोंदेवी की मनोकामना पालकी यात्रा में शामिल होने आ रहे बड़े मियां-छोटे मियां(जूनियर अमिताभ बच्चन-गोविंदा),चांदी का छत्र व मेरठ की माँ काली-दुर्गा की जीवंत झांकी रहेंगी मुख्य आकर्षण,24 नवंबर को रवाना होगी माँ वैष्णोंदेवी, अमृतसर हरिद्वार से चांपा यात्रा स्पेशल ट्रेन…

चांपा.माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए 10वीं बार एक स्पेशल श्रद्दालु ट्रैन 24 नवम्बर से चांपा से हरिद्वार वैष्णोदेवी,हरिद्वार एवं अमृतसर के लिए रवाना होगी जो कि 1 दिसम्बर को वापस चांपा आयेगी.विगत 9 वर्षों से समिति द्वारा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को कम खर्च में अच्छी व्यवस्था के साथ धार्मिक यात्रा कराते आ रही है.समिति द्वारा आयोजित यात्रा में माँ वैष्णोंदेवी की दर्शन के लिए भक्तों में बहुत उत्साह व आस्था रहती है।इस मनोकामना पालकी यात्रा में सपरिवार शामिल होने की अपील समिति ने की है।

20 नवंबर को निकलेगी माँ वैष्णोंदेवी की मनोकामना पालकी यात्रा

20 नवंबर यात्रा से वंचित श्रद्धालुओं के लिए मनोकामना पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो डिडवानिया कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग सुभाष चौक,सदर बाजार, राधा कृष्ण मंदिर समलेश्वरी मंदिर कदम चौक थाना चौक होते हुए कार्यालय में महाआरती के साथ मनोकामना पालकी यात्रा का भंडारा/प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.जो भक्त जिन्हें समय पर टिकट नही मिल पाई हो या किसी कारणवश माँ वैष्णोंदेवी की यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हों वे इस मनोकामना पालकी यात्रा में शामिल होकर माँ भगवती से परिवार की सुख समृद्धि के लिए अपनी मनोकामना अर्जी यहीं से लगा सकते हैं।

माँ वैष्णोंदेवी की मनोकामना पालकी यात्रा में शामिल होने आ रहे बड़े मियां-छोटे मियां(जूनियर अमिताभ बच्चन-गोविंदा)

माँ वैष्णोंदेवी की मनोकामना पालकी यात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई के सुप्रसिद्ध कलाकार बड़े मियां-छोटे मियां(जूनियर अमिताभ बच्चन-गोविंदा) आ रहे हैं जो पूरी पालकी यात्रा दौरान साथ रहेंगे। उनके नगर आगमन के समाचार से ही बच्चों एवं युवाओं में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

चांदी का छत्र व मेरठ की माँ काली-दुर्गा की झांकी रहेंगी मुख्य आकर्षण

माँ वैष्णोंदेवी की मनोकामना पालकी यात्रा में शामिल होने आ रहे बड़े मियां-छोटे मियां(जूनियर अमिताभ बच्चन-गोविंदा),चांदी का छत्र व मेरठ की माँ काली-दुर्गा की जीवंत झांकी रहेंगी मुख्य आकर्षण,24 नवंबर को रवाना होगी माँ वैष्णोंदेवी, अमृतसर हरिद्वार से चांपा यात्रा स्पेशल ट्रेन... - Console Corptech

पहाडों वाली माँ वैष्णोंदेवी की दरबार में माँ काली,माँ सरस्वती एवं माँ लक्ष्मी के स्वरूप में विराजमान पिंड में केवल एकमात्र चांदी का छत्र चढ़ाये जाने का विधान है अन्य पूजन सामग्री को दरबार तक ले जाने की अनुमति नहीं है समिति ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की मनोकामना व क्षेत्र के खुशहाली के लिए बंगाल के कुशल कारीगर द्वारा एक स्पेशल छत्र तैयार किया जा रहा है जो पालकी यात्रा में शामिल रहेगी साथ ही मेरठ की माँ काली-माँ दुर्गा की जीवंत झांकी भी पालकी यात्रा की मुख्य आकर्षण रहेगी।

Related Articles

Back to top button