चांपा सेवा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रासगरबा डांडिया का हुआ शानदार समापन महिलाओं एवं बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर लगाये जमकर ठुमके…
चांपा:- 08 अक्टूबर 2024
चांपा सेवा संस्थान महिला विंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा एवं डांडिया महोत्सव का 7 अक्टूबर को शानदार समापन किया गया।
महिलाओं ने रास गरबा आरंभ से पूर्व मां दुर्गा का घट पूजा कर आह्वान किया।पुराना कॉलेज के पास उमा उत्सव वाटिका में डांडिया नाइट का आयोजन 5 से 7 अक्टूबर तक हुआ।इस पूरे आयोजन में नगर के सभी समाज की की बच्चियों,महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग ले अपनी भक्ति, शक्ति, जागरण व सांस्कृतिक कला का परिचय दिया। विभिन्न आकर्षक परिधानों में सजी महिलाओं ने रास गरबा किया। इसके बाद देवी भक्ति गीतों में डांडिया पर खूब नृत्य किया।महिलाओं एवं युवतियों ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती हैं, जो आने पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है साथ ही सभी समाज के लोगों एक सूत्र में पिरोने का कार्य भी करती है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े, गुलाब चंदेल, रजनी साहू अध्यक्षता ….द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप अध्यक्षता जय थवाईत अध्यक्ष नपा,समापन समारोह के मुख्य अतिथि….. अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद अधिकारी आईएस प्रशिक्षु, श्रीमती …बालेश्वर साहू ने की।
15 दिवसीय रासगरबा डांडिया के कोरियोग्राफर बिलासपुर के राजबोदनी एवं लीची थे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील बनकर और पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।आभार प्रदर्शन महिला विंग की अध्यक्ष ने की।
इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष अध्यक्ष रजनी सोनी उपाध्यक्ष गुंजा देवांगन, मुनी देवांगन कोषाध्यक्ष सरिता सोनी सचिव राधिका सोनी हेमा सोनी सहित सभी सदस्य व चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल, संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा सचिव सुनील बनकर, कोषाध्यक्ष प्रदीप देवांगन सत्यनारायण सोनी, महावीर सोनी, रौनक गुप्ता,राम ख़ूबवानी, मनोज वीरानी, भृगुनंदन शर्मा, पप्पू थवाईत, चंद्रशेखर पांडेय, सुशांत चौधरी,कांतिभूषण राठौर,सिद्धनाथ सोनी, तुलाराम देवांगन,पवन यादव, चंद्रेश सोनी आदि सहित प्रतिभागियों के अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।