चाम्पा
द्वारिकाधीश/चार ज्योतिर्लिंग/अमरनाथ दर्शन उपरांत,आज होगा भैरव विदाई,कन्या भोज,भंडारा और सहयोगियों का सम्मान,

चांपा.- 30 जुलाई 2023
चांपा सेवा संस्थान और हसदेव यात्रा द्वारा चार ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश धाम और माउंटआबू का 900 श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन द्वारा और 86 यात्रियों को अमरनाथजी का दर्शन कराया गया. यात्रा की सफलता उपरांत समिति के परम्परा अनुसार भैरवविदाई पूजन,कन्या भोज और यात्रा को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान देने वाले सेवादारों का सम्मान किये जाने का विधान रहा है.इसी परंपरानुरूप आज 30 जुलाई 2023 रविवार को सायं 6:30 बजे से स्थान भगवान परशुराम भवन,बीडीएम हॉस्पिटल के पास चाम्पा में भैरव विदाई पूजन,कन्या भोज,भंडारा प्रसाद वितरण और सहयोगियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील आयोजन समिति ने की है.

