ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद की मासिक बैठक सम्पन्न संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कार्यकताओं में भरा जोश,,,
जांजगीर चाम्पा – 15 जुलाई 2022
हसौद – अखिल भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद ब्लाक का मासिक बैठक सम्पन्न हुआ।
ज्ञात हो कि नव संकल्प शिविर उदयपुर में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रत्येक माह के 7 तारीख को मंडल कांग्रेस कमेटी,14 तारीख को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और 21 तारीख को जिला कांग्रेस कमेटी का मासिक बैठक होना सुनिश्चित किया गया है। यह बात जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कार्यकताओं से कही,वही अर्जुन तिवारी ने मासिक बैठक में केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला एवं कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार के जनहित कार्य को लोगों को बताने कहा,साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती सुनिश्चित करना और चुनाव चिन्ह पंजा छाप को जैजैपुर विधानसभा में जीत दिलाना संगठन का प्रथम दायित्व होना चाहिए कहा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद की मासिक बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित की गई।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक चैनसिंग सामले,डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर,ब्लाक अध्यक्ष कुशल कश्यप,कार्यक्रम प्रभारी बालेश्वर साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदिरा लहरे,राईस किंग खुंटे,मधुसुदन साहू,कमल किशोर साहू,सुरेन्द्र भार्गव,हरि खटर्जी,राजेश लहरें,छोटू दास महंत,सीताबाई जटवार,दादूराम सोनवानी,कृपासागर मैत्री,लखन चंद्रा फुलेश्वर चंद्रा,सतिश जाटवर,सुमित्रा रात्रे सम्बोधित किया,कार्यक्रम का संचालन दुजराम साहू,एवं संतोष साहू ने किया।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा,भोजराम हरवंश,रमेश कश्यप,देवलाल चन्द्रा,शिव साहू,सम्मे कश्यप,गणेश मांझी,रवि शुक्ला,शत्रुघन चन्द्रा,पिंटू जायसवाल,प्रेम कश्यप दशरथ कर्ष,योगेन्द्र नारंग,गेस कुमार जाटवर मुकेश राकेश,भुवन जांगड़े,दरस राम कुर्रे,पुरन किशोर,देव यादव ध्रुव रात्रे,द्वारिका चन्द्रा,त्रिदेव राय,किशोर चन्द्रा,मोहन धिरहे,ओमप्रकाश बर्मन,सुभान खान,स्माइल खान,धीरज जाटवर,अमरदीप जायसवाल,प्रकाश कश्यप,बसंत कश्यप,भरत सिदार,इंलेश कुमार जाटवर,विजय कश्यप,दिलसाय लहरे,संतोष पटेल,दयानीधी देवांगन,नरसिंग आदित्य,फिलीप सतरंज,हीराधर साहू,मनोज साहू,माधव कश्यप,अनुज बंजारे,देवनारायण चन्द्रा,सुखराम जायसवाल,सहीत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।