मेरा गोठान मेरा अभिमान के कार्यक्रम के तहत पंकज शुक्ला यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पहुँचे ग्राम पचेड़ा…
जांजगीर चाम्पा – 25 मई 2023
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार मेरा गोठान मेरा अभिमान चलाया जा रहा है , जिसके तहत विधानसभा जाँजगीर चाँपा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ग्राम पचेड़ा पहुँचे और गोठान जाकर ,गोठान समिति के अध्यक्ष हीरानंद कश्यप और महिला सहायता समूह के महिलाओं से मिलकर गोठानो से हो रहे लाभ और अपने से ग्राम के अंदर मिलरहे रोजगार पे चर्चा कर , गोठान समिति के अध्यक्ष और स्व. सहायता समूह के महिलाओं का सम्मान शाल और श्रीफल किया गया और मुख्यमन्त्री जी की महत्वकांक्षी योजना के बारे में बताया
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंस शर्मा जिलाअध्यक्ष युवा कॉंग्रेस, गौरवसिंह प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, सुरेश देवांगन सचिव युवा कांग्रेस , सरपंच कृष्णकुमार कश्यप , आकाश सिह,वरिष्ठ कांग्रेस से विवेक सिंह सिसोदिया ,राकेश सिह ,गुलाब कौशिक , युवा कांग्रेस से अभिषेक सिह , तूलेश्वर कौशिक , प्रीतम कश्यप , हिमांसु कश्यप और महिला स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहे ।