जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को तलब कर नियमानुसार त्वरित निराकरण के दिए निर्देश…

जांजगीर-चांपा 10 अप्रैल 2023

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए सभी आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर ने पूरी गंभीरता व विनम्रता से सुनते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आमजनता से प्राप्त होने वाले आवेदनों को पूरी गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार जांच कर पात्रतानुसार त्वरित रूप से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में ग्राम पंचायत पिसौद निवासी आरती कुमारी साहू गुजारा भत्ता का आवेदन तथा ग्राम लछनपुर निवासी गंगन कुमार गुप्ता रोजगार दिलाये जाने का आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के योजना के बारे में बताते हुए उन्हें फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आवेदन करने कहा। जिससे उन्हें पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता दिया जा सके। आज जनदर्शन में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनदर्शन में आज विकासखंड बम्हनीडीह के श्री रोहन साहू ग्राम पंचायत झर्रा में खेल मैदान के लिए बाऊड्रीवाल तथा मुक्तिधाम निर्माण कराये जाने का आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 16 निवासी द्वारा लिंक रोड स्थित मेननाली को बंद कर कब्जा किये जाने का शिकायत लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने मुख्यनगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैला को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आज जनदर्शन मे ग्राम खोखरा निवासी श्रीमती लक्ष्मीन थवाईत द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम कोसमंदा निवासी श्रीमती महिमा यादव द्वारा दुर्घटना के कारण मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, फावती नामांकन, बिजली कनेक्शन, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, नामांतरण, राशनकार्ड, राशि भुगतान, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता सहित कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button