जांजगीर चाम्पा
जांजगीर चाम्पा जिले के कोटमी सोनार कोकोडायल पार्क के सामने मोहन थवाईत के दुकान मे सिलेंडर से लगी भीषण आग, पढ़े पूरी खबर…
जांजगीर चाम्पा 22 मई 2023
इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले के कोटमीसोनार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा मोहन थवाईत के दुकान मे रसोई गैस सिलेंडर में से भीषण आग लग गई है राहत की बात यह है कि इसमें किसी तरह की जनहानि नही हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोटमीसोनार के क्रोकोडाइल पार्क के आस पास ग्रामीण चाट और गुपचुप के खोमचे लगाते है रोज की तरह सोमवार को भी यहां खोमचे लगे थे इसी दौरान एक खोमचे में रखा LPG सिलेंडर लीक हो गया और उसमे आग लग गई किसी को कुछ समझ आता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा खोमचा जल कर राख हो गया।
खोमचे में लगी आग को देख कर आस पास के ठेले वालो ने आनन फानन में अपनी दुकानों को हटाया और आग बुझाने में मदद की लोगो की सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई थी।