चाम्पा

विकास तिवारी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने चांपा की जनता से की अपील, मांगे पूरी नहीं होने तक मनाये काला दिवस…

चांपा06 मई 2023

विकास तिवारी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने चांपा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, हसदेव नदी में कारीडोर एवम् चांपा नगर निगम बनाने की तीन मांगों को लेकर चांपा बचाओ अभियान के तहत नगर के निवासियों के सहयोग से 26 अप्रैल 2023 से 05.05.2023 तक धरना आंदोलन किया , चांपा तहसीलदार के कहने पर कलेक्टर से बात कर समाधान निकालने की बात पर अस्थाई रूप से धरना स्थगित किया गया किंतु अभी तक चांपा के किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि आंदोलन में सहयोग नहीं कर पा रहे हैं ,

इससे दुखी होकर चांपा जनप्रतिनिधी ,नेताओं के खिलाफ दिनांक 5 मई 2023 से जब तक चांपा शहर की 3 मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक चांपा में काला दिवस Black Day मनाने की अपील की है और अपने घर/ संस्थान में काला झंडा फहराया है साथ ही सभी चांपा वासियों को काला झंडा फहरा कर चांपा के नेताओं के खिलाफ अपना प्रदर्शन करने के लिए निवेदन किया है

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading