चाम्पा
चाम्पा-घठोली चौक स्थित ओशोधारा पेट्रोलियम में इंडियन ऑयल के 63वीं वर्षगांठ पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,
चाम्पा- नगर के घठोली चौक स्थित ओशोधारा पेट्रोलियम में इंडियन ऑयल के 63वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1 सितम्बर 2022 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पंप संचालक अंकित सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा 187 मरीजों का बी.पी. शुगर, यूरिन, नेत्र एवं खून जांच एवं इलाज किया गया। वहीं 9 लोगों को कोविड वेक्सिन लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सी.एम.एच.ओ. डॉ. राजेश सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर आईओसीएल श्री अरजित घोष, डॉ. के.आर. सिंह, डॉ. मयंक दुबे, जयपाल पैथोलैब, राजू यादव आदि के अलावा उनके स्टॉफ का सहयोग रहा।