चाम्पा

चाम्पा सेवा संस्थान का होली मिलन सनातन, सौहार्द, सद्भाव सामाजिक स्नेह बंधन का राष्ट्रीय प्रतीक…

चाम्पा – 20 मार्च 2023

चाम्पा सेवा संस्थान अपने मूल मंत्र चांम्पा प्रथम सेवा निरंतर पर सतत् अग्रसर है, संस्थान का हर आयोजन एक संदेश, प्रेरणा और जीवन जीने की कला का प्रयाग संगम रहता है। मनोज मित्तल के कुशल नेतृत्व से आयोजन की रूपरेखा तय की जाती है, संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा की टीम संयोजना के साथ सचिव सुनील वनकर, प्रदीप देवांगन, चन्द्रशेखर पाण्डे, पप्पू थवाईत का साथ होली मिलन की संध्या को संवार दिया,

चाम्पा सेवा संस्थान का होली मिलन सनातन, सौहार्द, सद्भाव सामाजिक स्नेह बंधन का राष्ट्रीय प्रतीक... - Console Corptech

राजेश्री महंत, डा. श्री रामसुंदर दास जी अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के आगमन आशीर्वाद से उपस्थित जन भाव विभोर हो गया, आदरणीय स्वामी चरणदास जी, गौ सेवक चांदी पहाड़ की उपस्थिति से गौसेवा के प्रति सब ने संकल्प लिया, विश्व प्रसिद्ध श्रीकृष्णामृत इस्कान अकलतरा के भक्तवृंदों के भजनों ने हृदय को वृंदावनधाम बनाकर हरे कृष्ण हरे राम धुन में भजनामृत घोल दिया

चाम्पा सेवा संस्थान का होली मिलन सनातन, सौहार्द, सद्भाव सामाजिक स्नेह बंधन का राष्ट्रीय प्रतीक... - Console Corptech

इस अवसर पर नगर निरीक्षक मनीष परिहार ने सपरिवार पधारकर नगर के सेवाभावी संस्था और आयोजन को गरिमा प्रदान की, आनंद के आंगन में अपनी उपस्थिति की किरणें विखेरने प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पांडे ने होलियारे गीत गाकर समा बांध दिया होली मिलन के माधुर्य का प्रसाद सम्मानीय ब्राम्हण नारी नव चेतना मंच जांजगीर नैला के सदस्यों ने भी खूब आनंद के साथ पाया, प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड परिवार की ओर से आशीष तिवारी ने कार्यक्रम को शुभकामनाएं दी।

पं. पदमेश शर्मा, पं. दिनेश दुबे के वैदिक मंत्रोचार, श्री राधा-कृष्ण की आराधना, आरती पूजा के साथ डॉ. रवि सराफ, महावीर सोनी के भजनावली के मध्य फुलों की चंदन, हल्दी, गुलाब जल, उबंटन, चंदन लगाने की श्रृंखला प्रारंभ हो गई।

चाम्पा सेवा संस्थान का होली मिलन सनातन, सौहार्द, सद्भाव सामाजिक स्नेह बंधन का राष्ट्रीय प्रतीक... - Console Corptech

सत्यानारायण सोनी, कृष्णकुमार देवांगन , सुशांत चौधरी, सिद्धनाथ सोनी, मनोज विरानी, रौनक गुप्ता, राम खूबवानी, पंकज राय, डॉ. उदय देवांगन, जमुना राठौर, रामनारायण मोदी, चंद्रप्रकाश भंडारी, रमेश देवांगन, लालन प्रसाद देवांगन, चूणामणि राठौर, गणेश श्रीवास, विनय पांडे, अभिषेक वनकर, शुभांशुधर दीवान, किशन मित्तल, अभय, युगल मित्तल आदि ने सपत्नि, सपरिवार एक दूसरे को टीका चंदन पुष्पवर्षा कर होली मिलन को सार्थक किया,

संस्थान परिवार के उल्लास को बढ़ानें प्रेस क्लब चांपा के कुलवंत सलूजा, शैलेष शर्मा, भृगुनंदन शर्मा, शशिभूषण सोनी, विकास शर्मा, आदि प्रेस क्लब साथियों ने भरपूर उत्साहवर्धन कर शुभकामनाऐं दी, संस्थान महिला विंग अध्यक्ष श्रीमति अन्नपूर्णा सोनी, सचिव गीतांजली देवांगन ने संयुक्त रूप से सबके प्रति आभार प्रकट किया, चाम्पा सेवा संस्थान परिवार का होली मिलन बरसों बरस सबके मन स्मृति में शानदार रंग, महक के साथ मौजूद रहेगा।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading