चाम्पा

चाम्पा की बेटियां नए अवतार में रानी लक्ष्मीबाई बनकर करेंगी डांडिया रास गरबा का शुभारंभ,,,,

नवरात्र उत्सव की उमंग जीवन में भरेगा रंग ••••••

चांपा सेवा संस्थान के तत्वावधान में डांडिया रासगरबा नृत्य -2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ का शानदार आयोजन !

नवरात्रि पर्व का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व हैं । मान्यता हैं कि मां भगवती अपने बच्चों से मिलने के लिए नव-दिनों तक प्रत्येक गृहस्थ के घर और दुर्गा पंडालों में आती हैं और अपनी अनुकम्पा या प्रेम रस बरसाते हुए अपने आशिर्वचनों से प्रफुल्लित कर देती हैं । जगत की रचयिता मां दुर्गा अपने श्रद्धालु भक्तों का दुःख दूर करती हैं और उल्लास प्रदान करती हैं । इसी उल्लासित पर्व पर कोसा ,कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा में ‘ चांपा सेवा संस्थान ‘ के तत्वावधान में डांडिया, रासगरबा महोत्सव का आयोजन द मॉडर्न विलेज में गत कई दिनों से किया जा रहा हैं, आज़ इसकी अंतिम तैयारी है

चाम्पा की बेटियां नए अवतार में रानी लक्ष्मीबाई बनकर करेंगी डांडिया रास गरबा का शुभारंभ,,,, - Console Corptech
डांडिया की तैयारी करते प्रतिभागी

हालांकि कोरोना और लांक डाउन का साया दो-वर्षों तक आयोजन पर पड़ा , फलस्वरूप शासन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम नहीं हो पाया । किन्तु इस वर्ष दुगने जोश और उत्साह के साथ तीन दिवसीय डांडिया गरबा महोत्सव का आयोजन द मॉडर्न विलेज में किया जा रहा हैं । गत 18 सितंबर से 29 सितम्बर 2022 तक परशुराम मार्ग स्थित द माडर्न विलेज परिसर, गांधी भवन के पीछे प्रतिभागियों को डांडिया नृत्य के लिए विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक वेशभूषा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहभागी और दर्शनीय महिलाओं , नवयुवतियों और बच्चों में विशेष उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा हैं।

चाम्पा की बेटियां नए अवतार में रानी लक्ष्मीबाई बनकर करेंगी डांडिया रास गरबा का शुभारंभ,,,, - Console Corptech

चांपा सेवा संस्थान के तत्वावधान में में यह रंगारंग समारोह 30 सितंबर, 01अक्टूबर और 02 अक्टूबर को इसी द मॉडर्न विलेज में तीन दिवसीय डांडिया रासगरबा महोत्सव का आयोजन किया गया हैं । इसमें सबसे महत्वपूर्ण आगाज़ चार लड़कियों के द्धारा बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा धारण कर लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी। इसके साथ ही भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड भी तैयार किया गया हैं । शामिल होने वाली महिलाएं, नव युवतियां और बच्ची इसी पारंपरिक वेशभूषा में नज़र आएंगी। चांपा नगर के इतिहास में ऐसा दृश्य पहली बार नज़र आने वाला हैं। चांपा सेवा संस्थान ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवरात्रि पर्व पर बहू , बेटियां और महिलाओं उल्लासित होकर चांपा सेवा संस्थान के आयोजन की बेसब्री से इंतज़ार कर रही है

चाम्पा की बेटियां नए अवतार में रानी लक्ष्मीबाई बनकर करेंगी डांडिया रास गरबा का शुभारंभ,,,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button