CBSE में विवेक थवाईत ने किया जिले को गौरवान्वित …
चाम्पा – 26 जूलाई 2022
हसदेव पब्लिक स्कूल चांपा के छात्र विवेक थवाईत ने CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा मे 90%अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित करने के साथ ही परिवार का नाम भी रोशन किया
विवेक थवाईत आगे मेडिकल की पढ़ाई करने का लक्ष्य बनाकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ।
विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ ही अपने परिवार एवं शुभचिंतकों को देते हैं ।
उनका कहना है इन सबके आशीर्वाद और स्नेह सहयोग के चलते मैं मेडिकल की पढ़ाई मे भी सफलता प्राप्त करूंगा।
विवेक थवाईत के पिता नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी के रूप मे स्वास्थ्य केन्द्र शक्ति मे पदस्थ हैं । एवं विवेक की माता श्रीमती गीता थवाईत शासकीय प्राथमिक शाला सिवनी चांपा मे शिक्षिका है । उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ बधाई प्रेसित की और परिवार समाज के लोगो ने विभिन्न माध्य्म से शुभकामनाएं प्रेसित किये।