चाम्पा
छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज महिला मंडल चाम्पा ने मनाया – तीज मिलन…
चाम्पा -27 सितंबर 2023
चाम्पा नगर के हृदय स्थल में स्थित श्री जगन्नाथ मठ मंदिर में 24 सितंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज महिला मंडल के सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ तीज मिलन का कार्यक्रम मनाया, इस अवसर में सभी माताओं और बहनों ने लाल रंग के परिधान में शोभायमान होकर सामुहिक सुंदरकांड का पाठ किया , रोठ , नारियल फल के साथ साथ हमारे छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध तीज की रोटी ठेठरी, खुरमी , पप्ची, मुरकु , नमकीन , मीठा खुरमी जैसे व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद पाया , सभी मातृ-शक्तियों ने आपस में तीज की बधाई देते हुए सुहाग सामग्री का आदान-प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया