इँजी रवि पाण्डेय ने लिखा था जेडी को पत्र ,काउँसलिंग हेतु रिक्त पद हुआ सार्वजनिक,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव का प्रयास लाया रंग शिक्षक संवर्ग मे खुशी की लहर…
जांजगीर चाम्पा – 27 अप्रैल 2023
जांजगीर चाम्पा जिले मे नियमो के अनुरूप पदोन्नति को लेकर संशय की बात सुनी जा रही थी जिसपर नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो के व्दारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय से भेंट कर शिक्षक पदोन्नति के पदो को काउँसलिंग पूर्व सार्वजनिक करने की मांग की गई थी जिस पर इँजी रवि पाण्डेय की पहल से आज देर शाम तक काउँसलिॆग के लिए रिक्त पदो की जानकारी विभिन्न विभागिय ग्रुपो मे डाला गया है जिससे शिक्षक संघ सहित शिक्षक संवर्गो ने इँजी पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है इस संबंध मे जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने कहा की लंबी प्रतिक्षा के बाद हो रहे शिक्षक पदोन्नति से शिक्षक संवर्गो मे उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के प्रयासो से अब शिक्षा विभाग मे होने वाली पदोन्नति पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होने जा रही है नवीन शिक्षक संघ की मांग के अनुरूप इँजी रवि पाण्डे ने शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक व स्थानीय डीइओ को पत्र लिखकर शिक्षक संवर्ग के पदो को सार्वजनिक करने की मांग की थी जिसके तारतम्य मे रिक्त पदो का प्रकाशन काउँसलिंग पूर्व किया गया है जिससे शिक्षक संवर्गो मे खुशी की लहर है और इसका पूरा श्रेय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय को जाता है जिनके प्रयासो से त्वरित पहल कर रिक्त पदो का प्रकाशन समय पूर्व हो चुका इस मौके पर संगठन के विक्रान्त साहू रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा शिवलाल कहरा दीपक थवाईत रामस्वरूप साहू उपस्थित रहे