जांजगीर चाम्पा

भारत का दूसरा झुंझुनूं धाम दादी जी का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
दादी जी का चरण पादुका उत्सव भव्य महामंगल पाठ,,,

जांजगीर चाम्पा – 09 दिसंबर 2022

नवनिर्मित श्री नारायणी धाम में
🚩श्री राणी सती दादीजी के साथ-साथ
🚩बारह सतीयों सहित
🚩दादीजी की आलौकिक अखंड ज्योत मंदिर
🚩श्री बालाजी मंदिर
🚩श्री शिव पार्वती परिवार के मन्दिर का

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम
पुज्य गुरूदेव परम श्रद्धेय
गोस्वामी श्री गोविन्द बाबाजी
के परम सानिध्य मे दादीजी की इच्छा एवं आप सब के सहयोग से किया जा रहा है.🚩🚩

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक नजर

19 जनवरी 2023 गुरुवार

आचार्य जी का श्री नारायणी धाम मंदिर परिसर में आगमन वह स्वागत आचार्य श्री गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य श्री बांकेबिहारी जी गोस्वामी, आचार्य श्री पवन कृष्ण जी गोस्वामी।

1- वेदी पूजन धान्याधिवास प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम
2- कलश यात्रा नैला पंजाब नेशनल बैंक के पास से हाईस्कूल मैदान जांजगीर तक प्रातः 11:00 बजे से
3- दोपहर 03:00 से 06:00 बजे तक दादी भागवत श्री नारायणी धाम परिसर में।
4- सायं 07:00 बजे से दादीजी के भजनों की अमृतवर्षा एवं झांकी श्री नारायणी धाम मंदिर परिसर में।

20 जनवरी 2023 शुक्रवार

1- वेदी पूजन प्रातः 09:00 बजे से जलाधिवास शुद्ध जल एवं तीर्थों के जल से
2- दोपहर 03:00 से 06:00 बजे तक दादी भागवत
3- सायं 07:00 बजे से दादीजी के भजनों की अमृतवर्षा एवं झांकी

21 जनवरी 2023 शनिवार

1- वेदी पूजन पत्र पुष्पाधिवास फूल एवं पत्तों से
2- दोपहर 03:00 से भैया रोहित गोपाल द्वारा नानी बाई का मायरा।

3- 08:00 बजे से दादीजी के भजनों की अमृतवर्षा एवं झांकी

22 जनवरी 2023 रविवार

1- प्रातः 09:00 वेदी पूजन फलाधिवास फलों द्वारा

2- दोपहर 03:00 बजे से भैया रोहित गोपाल द्वारा नानी बाई का मायरा।

3- रात 08:00 बजे से दादीजी के भजनों की अमृतवर्षा एवं झांकी

23 जनवरी 2023 सोमवार

1- प्रातः 09:00 बजे से वेदी पूजा, वस्त्राधिवास

2- दोपहर 03:00 बजे से भैया रोहित गोपाल के द्वारा नानी बाई का मायरा।

3- सायं 07:00 बजे से अखंड नाम संकीर्तन मंडल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, बिलासपुर इकाई द्वारा।

4- रात 09:00 बजे से दादीजी के भजनों की अमृतवर्षा एवं झांकी

24 जनवरी 2023 मंगलवार

1- प्रातः 09:00 बजे वेदी पूजा घृताधिवास

2- प्रातः 10:00 बजे ध्वज निशान के साथ शोभा यात्रा, छत्रपति शिवाजी इनडोर हाल भालेराय मैदान, चांपा से

3- कलश⛲उत्सव दोपहर 02:00 बजे

4- मेहंदी🤷‍♀️उत्सव सायं 04:00 बजे

प्रियंका गुप्ता फरीदाबाद
ज्योति जाजोदिया, गुवाहाटी
मनोज शर्मा, टाटा नगर
संजय शर्मा, कोलकाता

25 जनवरी 2023 बुधवार

1- कोरबा रोड़ चांपा में सज्जन किरण अग्रवाल के यहां स्थित दादीजी के मंदिर से ईष्ट देवताओं का चांपा में नगर भ्रमण।

2- चरण पादुका उत्सव
सौरभ-केशव मधुकर
संजय शर्मा कोलकाता
के मधुर स्वर के साथ।

26 जनवरी 2023 गुरुवार

1- प्रातः 10:00 बजे से प्राण-प्रतिष्ठा

2- दोपहर 12:00 बजे से छप्पन भोग उत्सव, सवामणी उत्सव।

3- दादीजी का महामंगल-पाठ सौरभ केशव मधुकर के द्वारा।

4- दादीजी की महाआरती बनारस के प्रतिष्ठित पंडितों के द्वारा

जिसमें आप सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं..

चंद्रशेखर पाण्डेय की रिपोर्टिंग

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading