जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा-सरपंच लगा रहा भोले-भाले ग्रामीणों और राज्य सरकार को लाखों का चूना….

जांजगीर चाम्पा – 18 जुलाई 2022

हम आपको बता दें कि एक ओर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर गरीब लोगों के हित में कई प्रकार की योजनाएं लाती है और राज्य के हर पिछड़े हुए गांव शहर हो या अंचल में योजनाओं का लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास करती है


लेकिन हमारे राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के एक छोटे से गांव में कुछ और ही नजर आ रहा है गांव का सरपंच जनहित के मुद्दों को लेकर घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार करते हुए नजर आ रहा है बात कहे तो मनरेगा की हो या इंदिरा आवास की या फिर स्वच्छ भारत मिशन इन सभी में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा पूरा गांव

और तो और गांव की सरकारी जमीन की मिट्टी को भी रेलवे को बेच डाला और ले आया नया ट्रैक्टर और कर रहा रेत का अवैध हेरा फेरी

बहुत ही जल्द खुलासा होगा नाम पते सहित सरपंच का हमारी अगली रिपोर्ट में पढ़ते रहिये ambeynews.in

Related Articles

Back to top button