जांजगीर चाम्पा

खाकी के दामन पर दाग-शराब तस्कर को जेल भेजने का भय दिखाकर दो आरक्षक सहित पांच लोगो ने की अवैध वसूली,,,

जांजगीर चाम्पा – 16 जुलाई 2022

20 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा छोड़ने व कार्रवाई नहीं करने के बदले लिए 22500 रुपए

बिर्रा थाना मे पदस्थ दो आरक्षक का कारनामा , दोनों आरक्षक का रात्रि ड्यूटी लगा था खैरताल

बिर्रा थाना अंतर्गत दो आरक्षक का ऐसा अमानवीय चेहरा सामने आया है , जिसे सुन लोगों के दिलों दिमाग से शायद पुलिस के प्रति डर दूर हो रहा है और अपराध बढ़ता जा रहा है।बिर्रा थाना के दो आरक्षक द्वारा कच्ची शराब पकड़कर जेल की हवा खिलाने का धौंस दिखाकर 22500 रुपए ठग लिए जबकि इस कारनामे की आरक्षकों ने जानकारी न तो बिर्रा थाना प्रभारी को और न ही किसी विवेचक को देना भी उचित नहीं समझा , बल्कि दोनों आरक्षक तीन बाहरी व्यक्ति के साथ शराब पकड़ने गए हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना के आरक्षक पदुम कश्यप व मानसिंह कुर्रे का 9 जुलाई की रात्रि खैरताल लगाई गई थी , दोनों आरक्षक थाना से खैरताल ड्यूटी जाने के लिए निकले थे।लेकिन पैसे कमाने के चक्कर मे दोनों आरक्षक ड्यूटी छोड़कर रात्रि में ही बिर्रा थाना क्षेत्र के करही के महानदी कच्ची शराब पकड़ने गए और रात्रि में 10 बजे के लगभग करही के सहस राम बंजारे को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा , पकड़ने के बाद युवक को करही से नदी – नदी ही बूढ़ा राजा कटही कि ओर ले गया , फिर सेटिंग करने के लिए नदी में ही 3 से चार घण्टे तक बैठा के रखा था और जेल नहीं भेजने व किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही करने के नाम से 50 हजार का डिमांड करने लगा , इस दौरान युवक हाथ पांव पकड़ने लगा फिर भी अंत मे आरक्षक के द्वारा 22500 रुपए लिए उसके बाद युवक को छोड़ा।पैसे लेने के बाद युवक को मामले के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं देने की बात कही गई , इतना ही नही इस मामले की जानकारी देने किसी को देने पर अगली बार से जेल तक भेजने की बात आरक्षक के द्वारा किया गया।एक ओर जहां जिले में जब से नए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आए हैं तब से लगातार अपराधियों व अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो वहीं ऐसे आरक्षक के द्वारा पैसे लेकर अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा।

दोनों आरक्षक के मोबाइल लोकेशन से हो जाएगा दूध का दूध पानी का पानी

इस मामले की सच्चाई का पता दोनों आरक्षक के 9 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 2 बजे तक का अगर मोबाइल लोकेशन से स्पष्ट हो जाएगी।दोनों आरक्षक का ड्यूटी सुरक्षा की दृष्टिकोण से रात्रि नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरताल लगाई गई थी , जबकि दोनों आरक्षक ड्यूटी से नदारद थे और करही के महानदी में ड्यूटी कर रहे थे , अगर वहाँ कुछ घटना घट जाती तो आखिर जिम्मेदारी किसकी होती।अपनी ड्यूटी के प्रति दोनों आरक्षक कितने कर्तव्य निभाते है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।

क्या बिर्रा थाना मे बल की इतनी कमी है कि बाहरी व्यक्ति को लेकर पुलिस शराब पकडे जा रही है।वैसे देखा जाये तो पुरे प्रदेश भर के थानो मे पुलिस बल की कमी है पर जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना मे शायद बल की काफी कमी हो गई है तभी तो बिर्रा पुलिस बाहरी व्यक्तियों को लेकर शराब पकडने जा रही है और बिना किसी कार्यवाही करे मामले मे मोटी रकम लेकर मामले को रफ़ा दफा कर रही है

मामले की जानकारी नही है पता करता हूं दोनो आरक्षक 9 तारीख के रात कहां थे और क्या कर रहे थे – पुष्पराज साहू
थाना प्रभारी बिर्रा

अगर इस तरह से आरक्षको के द्वारा किया गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी- अनिल सोनी
एडिशनल एसपी जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading