चाम्पा

फर्जी कागजात तैयार कराकर जमीन बिक्री कर धोखाधड़ी करने वाले 04 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार,35 लाख रूपये की धोखाधड़ी…

चाम्पा – 16 मई 2023

पुलिस के अनुसार प्रार्थी द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021 में संतोष देवांगन, नितेश विरानी व चांपा का एक अन्य व्यक्ति रामलाल थवाईत को लेकर इनके घर आये और दारू भट्टी के पीछे स्थित खसरा नंबर 255.2 रकबा 0.32 एकड़ जमीन को बिक्री करने 1.10 लाख रूपये प्रति डिसमिल के हिसाब से कुल कीमत 35 लाख रूपये में सौदा किये। प्रार्थी दो लाख रूपये नगद रकम संतोष देवांगन एवं अन्य को स्टाम्प में लिखा पढ़ी कर दिया था। उसके बाद उसी स्टाम्प के पीछे लिखकर कई बार आरोपियों को रकम दिये। जिसमें राम लाल का फर्जी हस्ताक्षर करवाये है। प्रार्थी द्वारा आरोपियों को जमीन खरीदी की पूरी रकम 35 लाख रुपए दिया गया है। संतोष देवांगन, नितेश विरानी एवं अन्य द्वारा दिनांक 12.03.2021 को संजय सिंह व रामसाय यादव के समक्ष पावर आँफ अटर्नी प्रार्थी के पुत्र के नाम पर मुख्तियार नामा लिखा दिया तब दिनांक 14.07.21 को 8.5 डिसमिल व दिनांक 30.03.21 को 23.5 डिसमिल जमीन का रजिस्ट्री कराये। दिनांक 14.07.21 को रजिस्ट्री जमीन 8.5 डिसमिल को प्रमाणीकरण कराकर नया ऋण पुस्तिका बनवाया। दिनांक 30.03.21 को 23.5 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री के बाद भूमि का स्वामी रामलाल थवाईत का पुत्र बबलू थवाईत बताया कि खसरा नंबर 255.2 रकबा 0.32 एकड़ जमीन उसके पिताजी के नाम पर है जिसका मूल ऋण पुस्तिका उनके पास होना बताया गया। तब रामलाल थवाईत रानी रोड कोरबा जाकर पता किया पता तो पता नहीं चला। प्रार्थी का पुत्र शिवेन्द्र पामगढ़ डोंगाकोहरौद में में रोड निर्माण कार्य में ठेकेदारी कर रहे थे जो फर्जी रामलाल की फोटो को देखने पर उसकी पहचान गोरेलाल तेंदुलकर निवासी जोरैला (भिलौनी) पामगढ़ का रहने वाला बताया गया। गोरेलाल तेंदुलकर के घर जाकर पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि संतोष देवांगन, नितेश विरानी एवं अन्य लोगो के द्वारा रामलाल का फर्जी कागजात बनवाकर बैंक खाता खुलवाना जिसमें उसका हस्ताक्षर कराना व 40 हजार रूपये देना बताया गया। संतोष देवांगन व नितेश विरानी द्वारा षडयंत्र पूर्वक छल कपट से बीमार व्यक्ति रामलाल के नाम पर अन्य व्यक्ति गोरेलाल तेन्दुलकर के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाकर खाता खुलवाकर खसरा नंबर 255.2 रकबा 0.32 एकड़ जमीन को बिक्री हेतु मुख्तियार नामा देकर 35 लाख रूपये रकम धोखाधड़ी कर ठगी किया गया।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(बी), 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फर्जी कागजात तैयार कराकर जमीन बिक्री कर धोखाधड़ी करने वाले 04 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार,35 लाख रूपये की धोखाधड़ी... - Console Corptech

प्रकरण के आरोपी संतोष देवांगन एवं नितेश विरानी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक फर्जी आधार कार्ड व ऋण पुस्तिका तैयार कराकर रामलाल थवाईत के स्थान पर गोरेलाल तेन्दुलकर को खडा कर खसरा नंबर 255.2 रकबा 32 डिसमिल को अनिता देवांगन के पास 35 लाख रूपये मे बिक्री कर रजिस्ट्री कराना तथा रजिस्ट्री मे मिले चेक को रामलाल के स्थान पर गोरेलाल को खडा कराकर रकम आहरण करना बताया गया। पासबुक को तोडकर नदी मे फेक देना तथा खाता बंद कराना तथा अपने बंटवारे मे मिले रकम को खर्च करना बताया गया।

आरोपी संतोष देवांगन से 20,000 रूपये, रामलाल के आधार कार्ड, गोरेलाल के आधार कार्ड, हीरो स्कूटी एवं नितेश विरानी से 5000 रूपये, योगेश यादव से 5000 रूपये तथा गोरेलाल तेन्दुलकर सेे 1300 रूपये एवं उसकेे आधार कार्ड व फर्जी रामलाल के आधार कार्ड जप्त किया गया। प्रकरण मे विवेचना के दौरान धारा 201 भादवि जोडी गई है।

प्रकरण में सम्मिलित आरोपी 01. संतोष देवांगन उम्र 45 वर्ष निवासरी रानीरोड हनुमान चौक चाम्पा 02. गोरेलाल तेन्दुलकर पिता साधुराम तेन्दुलकर उम्र 47 वर्ष साकिन जोरैला(भिलौनी) थाना पामगढ 3. नितेश विरानी उम्र 40 वर्ष साकिन रानीरोड वार्ड नंबर 08 चाम्पा एवं 4. योगेश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 26 तहसील के सामने जगदल्ला चाम्पा को दिनांक 16.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना चांपा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading