कृषि उपज मंडी चाम्पा में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया,
चाम्पा – 30 नवम्बर 2022
चाम्पा कृषि उपज मंडी में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर के डी बी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेंद्र बाजपेई बम्हनीडीह के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत चाम्पा सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष चुडामणी राठौर सुनील साधवानी भालचंद्र तिवारी शाश्वत धर दिवान शशि कांत पांडे राज अग्रवाल युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला परदेशी केवट हेमन्त सोनी मंडी सचिव राममनोहर तिवारी दिनेश राठौर मारूति गवेल राजू देवांगन दुर्गा कुर्रे पार्षद सन्तोष अनंत रामभरोस यादव भागवत देवांगन हरिहर पांडे कार्यक्रम सन्चालक सन्तोष तिवारी रवि दुबे कृषि उपज मंडी के अधिकारी और कर्मचारी गण व आस पास के किसान बन्धू के उपस्थिति में सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा किया गया जिसके बाद सभी अतिथि के साथ मिलकर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया जिसमें सबसे पहले किसान बन्धू का अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया