चाम्पा

शासकीय कन्या शाला की छात्रा ने दसवीं मे 77,5 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का बढ़ाया मान

वार्ड पार्षद सहित परिवार और ईस्ट मित्रो ने दी बधाई, शुभकामनाएं


चांपा वर्तमान समय मे एक ओर साधारण व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी और ऊंची शिक्षा दिलाने के लिए निजी स्कूलों मे दाखिला कराते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शासकीय स्कूलों मे अपने बच्चों को दाखिला करा कर उसे अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हैं और अक्सर देखने में आता है कि उच्च अंक हासिल करने वाले छात्राएं ज्यादातर निजी विद्यालय के विद्यार्थी होते हैं यही नहीं वे नामी-गिनामी कोचिंग क्लास में अपनी उपस्थिति देने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं

जबकि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वालो में ऐसे ही लोगों मे एक नाम है राजू साहू का पत्रकारिता की ओर रुझान रखने वाले साहू ने अपनी बेटी शालिनी को चांपा के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हाईस्कूल मे दाखिला कराया है जहां कक्षा दसवीं की छात्रा शालिनी ने अपने माता पिता की इच्छा के अनुरूप खुब लगन से पढ़ाई की जिसका बेहतरीन परिणाम शालिनी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 77,5 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला एवं परिवार का सम्मान बढ़ाया है ।

बताते चलें कि राजू साहू का परिवार का फिर हाल अभाव के चलते आधुनिक जीवन शैली से ज्यादा कुछ वास्ता नहीं है ऐसे हालात में छात्रा शालिनी के द्वारा अभाव के बीच शिक्षा अध्ययन करते हुऐ बिना किसी कोचिंग क्लास के जो सफलता हासिल की है वह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं कही जा सकती जो आज अपने अन्य दो छोटे बहनों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है जहां एक ओर शालिनी ने अपने विद्यालय का नाम को गौरवान्वित किया है

तो वहीं अपने गुरुजनो एवं माता पिता के आशा अनुरूप अंक हासिल कर अभिभावकों का नाम रोशन कर दिखाया है शालिनी की शानदार सफलता पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद कामेश्वर धैर्य एव पत्रकार बंधुओं ने घर पहुंच कर जहां शालिनी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी वहीं उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे ही शिक्षा अध्ययन कर अपने माता-पिता सहित चाम्पा का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया


परिवार में तीन बहनों में शालिनी सबसे बड़ी है । उसकी छोटी बहन निशु पांचवीं तथा निधी तीसरी कक्षा मे अध्ययन रत है। और उनका भी शैक्षणिक कार्य में गहन लगाव अपनी बड़ी बहन से हासिल हो रही है इसके साथ ही पत्रकार बंधुओं ने कहा कि हम शालिनी के बेहतर भविष्य के साथ ही दीर्घायु होने की कामना करते हैं

Related Articles

Back to top button