चाम्पा

स्वर्णकार समाज चांपा के द्धारा डांडिया रास गरबा महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय आयोजन का आज़ दुसरा दिन

चाम्पा – 29 सितंबर 2022

नवरात्रि पर्व के आते ही चारों ओर उत्सवी माहौल छा जाता हैं इसके साथ ही शुरू हो जाता हैं गुजरात की तर्ज पर रास गरबा लोक नृत्य । वैसे तो गरबा गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्राचीन लोक नृत्यों में से एक हैं शुरुआत में इसका असर केवल गुजरात राज्य तक ही सीमित था। जबर्दस्त ख्याति के चलते छत्तीसगढ़ अंचल के कोने-कोने में प्रसिद्ध हो गया हैं। डंडा,थाली, चुटकी और मंजीरा का ताल देते हुए स्वर्णकार समाज चांपा के तत्वावधान में आयोजित उर्जावान युवकों के संकल्प शक्ति के परिणाम स्वरूप और ईश्वरीय कृपा से दिनांक 28 सितंबर 2022 प्रथम दिन शानदार कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन चांपा में सम्पन्न हुआ । दस-दिनों तक डांडिया और गरबे की प्रेक्टिस और बेहतरीन परफार्मेंस के आधार पर समाज की महिलाएं सोलह श्रृंगार धारण सटीक केस सज्जा और मेकअप करके प्रतिभागी बनी । हल्की-हल्की ठंडक मौसम, मंदिर में देवी दर्शन और गली मुहल्ले में दुर्गा स्थापन को देखकर सात बजें से रात्रि साढ़े दस बजे तक गरबा महोत्सव में असंख्य लोग सहभागी बने। देवी आराधना के डांडिया रास गरबा महोत्सव के निर्बाध कार्यक्रम का हिस्सा बने। पहले दिन से ही गरबे का माहौल जम गया हैं और कल और भी जमेगा । श्रद्धालु पूरे उत्साह और उमंग के साथ आज़ पुनः भाग लेंगे । चांपा नगर के इतिहास में पहली बार एकजुटता से स्वर्णकार समाज डांडिया और रास गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन कर रही हैं । महिलाएं नवयुवतियां और बच्चों के लिए अलग अलग प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। युगल दंपतियों के लिए भी अलग स्टेज़ बनाई गई हैं। गरबा का पारंपरिक नृत्य और सेल्फ़ी पोज़ लेने के लिए विशेष रूप से सुसज्जित स्टेज़ बनाई गई हैं । प्रतिभागी में शामिल होने वाले लोगों को और विशेष रूप से स्वागत-सत्कार के साथ आमंत्रित किया गया हैं । अगर यह आयोजन सफ़ल हो जाता हैं तो भविष्य में और भी भव्य रुप से आयोजन करने की रुपरेखा निर्धारण किया जाएगा ।

स्वर्णकार समाज चांपा के द्धारा डांडिया रास गरबा महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय आयोजन का आज़ दुसरा दिन - Console Corptech

आयोजन समिति ने जताया हैं आभार ।

आयोजकों के साथ उन सभी स्वजनों को जिन्होंने आर्थिक , शारीरिक व मानसिक सहयोग प्रदान किया हैं सभी धन्यवाद के पात्र है । सभी का साधुवाद आज़ के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना । स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष, आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डांडिया रास-गरबा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों , प्रशिक्षकों, युवा वर्ग, महिला शक्ति एवं समाज के वरिष्ठों, प्रबुद्ध जनों और तन-मन और धन से सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया हैं ।

स्वर्णकार समाज चांपा के द्धारा डांडिया रास गरबा महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय आयोजन का आज़ दुसरा दिन - Console Corptech

Related Articles

Back to top button