चाम्पा

ऐतिहासिक पारंपरिक गौशाला बाजार चांपा में 21 जनवरी को आयोजित होगा…

चांपा -19. जनवरी 2024

स्थानीय श्री कृष्ण गौशाला चांपा परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को गौशाला बाजार आयोजित होगा। श्री कृष्णचंद्र भगवान तथा गौ माता के पूजन एवं महाआरती के बाद मेला बाजार प्रारंभ होगा। बाजार की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।पांच दशक से आयोजित होने वाले इस पारंपरिक गौशाला बाजार में आकर्षक झूले, मिकी माउस, खेल तमाशे, मनिहारी दुकानें, बर्तन दुकानें, सब्जी दुकान पेठा दुकानें ,खिलौने की दुकानें, सोने चांदी की दुकानें, कपड़े जूते की दुकानें होटल, गुपचुप चाट के ठेले सहित विभिन्न दुकानें मेले को सुशोभित करेगी। जांजगीर चांपा जिला सहित अन्य जिलों से भी लोग इस मेले को देखने और आनंद प्राप्त करने आते है वहीं स्थानीय तथा दीगर राज्यों से भी व्यापारी बंधु इस मेले में शिरकत करते है।

गौशाला बाजार चांपा समिति ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि समय से पहले ही अपना स्थान चिन्हित करा कर मेलें में अपनी भागीदारी और सहयोग देवें।

ऐतिहासिक पारंपरिक गौशाला बाजार चांपा में 21 जनवरी को आयोजित होगा... - Console Corptech
ऐतिहासिक पारंपरिक गौशाला बाजार चांपा में 21 जनवरी को आयोजित होगा... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button