चाम्पा

सिंधु युवा सेवा समिति चाम्पा के अध्यक्ष मनोनीत मनोज वीरानी,(मन्नू विरानी )

चाम्पा – 20 अप्रैल 2023

चाम्पा के वरिष्ठ समाजसेवी, युवा व्यवसायी, मनोजविरानी (मन्नूभैया) सिंधु युवा सेवा समिति चांपा सर्वसम्मति अध्यक्ष मनोनीत किया गया है


मनोज विरानी अनेकों सामाजिक संगठन जिसमें मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति एवं चांपा सेवा संस्थान, से मिलकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में चांपा नगर महत्वपर्ण भूमिका निभाते रहे हैं , उनके अध्यक्ष मनोनीत होने पर पूरा चांपा नगर हर्ष व्यक्त कर रहा है

मनोज विरानी वर्तमान मे चेम्बर ऑफ़ कामर्स चाम्पा इकाई के सचिव पद पर अपनी सेवा दे रहे है

सिंधु युवा सेवा समिति चाम्पा के अध्यक्ष मनोनीत मनोज वीरानी,(मन्नू विरानी ) - Console Corptech
सिंधु युवा सेवा समिति चाम्पा के अध्यक्ष मनोनीत मनोज वीरानी,(मन्नू विरानी ) - Console Corptech

Related Articles

Back to top button