आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,सिर कटा सकते हैं लेकिन सिर झुका सकते नहीं •••••
छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ चांपा इकाई और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में देशभक्ति पूर्ण गीतों का संगीतमय कार्यक्रम ••••
मेरा रंग दें••• मेरा रंग दे बसंती चोला••• माएं रंग दें••• मेरा रंग दे बसंती चोला ••• बेहतरीन देशभक्ति गीतों से आज़ादी के अमृत महोत्सव 75-वीं वर्षगांठ पर नगरवासी झूम उठें ।
चाम्पा-
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अम्बेडकर भवन , चांपा में राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया । हमारे देश के हज़ारों क्रांतिकारियों ने स्वाधीनता के पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर किया था । इन्हीं शहीदों की याद में देशभक्ति गीतों पर आधारित ‘ एक शाम शहीदों के नाम ‘ गीतों की बहार रही ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा, विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र बहादुर जांगड़े, सहायक आयुक्त जीएसटी जांजगीर जिला व अनिल मनवानी, जिला प्रमुख, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स तथा राजन गुप्ता अध्यक्ष चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज़ चांपा इकाई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम शुरू हुआ ।
देशभक्ति गीतों के माध्यम से नौवजवानों में उमंग , उत्साह और जोश का संचार हुआ । वास्तव में इस कार्यक्रम में शिरकत करना शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं । एक शाम शहीदों के नाम पर संगीतमय गीतों की एक बानगी
मेरा रंग दें बसंती चोला , मेरा रंग दें , माएं रंग दे बसंती चोला : डॉक्टर रवि सराफ
अरपा पैरी के धार राज्य गीत : धीरज सोनी
धरती सुनहरी अंबर नीला , ऐसा देश हैं मेरा :महावीर सोनी
कर चलें हम फ़िदा जानों वतन साथियों : राजकुमार एवं सत्यनारायण श्रीवास
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा वतन : कौशलेष क्षत्री
अब के बरस तुझें धरती की रानी : छत्रपाल सिंह क्षत्री
हैं प्रीत जहां की रीत सदा : डॉ रवि सराफ
जीना जीना-जीना रें उड़ा गुलाल: सागर सोनी
देशभक्ति पूर्ण गीतों में अपनी महती सहभागिता देने वालों में पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव,नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, संतोष जब्बल, श्रीमति गीता केशव सोनी, एल्डरमैन अनिल गुप्ता, राजकुमार सोनी, नगर कांग्रेस कमेटी चांपा के सुनील साधवानी, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमललाल देवांगन, भाजपा नेता लक्ष्मी पटेल , सुनील सोनी, सुरेश पटेल, गोविंद अग्रवाल , गोविंद देवांगन, सुश्री वंशिका अग्रवाल, अन्नपूर्णा देवी सोनी, अमरजीत सलूजा, शशिभूषण सोनी, श्रीमति शशिप्रभा सोनी, प्रकाश अग्रवाल , विक्रांत बघेल, रघुनंदन सोनी, केशर बानी , महेश विरानी , केशव सोनी , जागेश्वर केसरवानी , संजय सोनी , सीए सुरेश चंद्र अग्रवाल , धीरज मनवानी, विनय सोनी, प्रिंस सोनी, श्रीमति वर्षा गोस्वामी, आकाश भोजवानी , सत्या सोनी , विनय बघेल, देवव्रत देवांगन , ओम सोनी , अधिवक्ता महेंद्र तिवारी , आदि बड़ी संख्या में देशप्रेमी उपस्थित रहें।
स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि
दो वर्ष के कोराना संक्रमण से बाधित रहने के बाद स्वतंत्रता दिवस के 75-वीं वर्षगांठ पर यह राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत और देशभक्ति पूर्ण गीतों की बहार रही।हर करम अपना करेंगे,ये वतन तेरे लिए दिल दिया हैं जान भी देंगे शहीदें आज़म भगतसिंह के उद्घोष से जोग उठ खड़े हुए और करतल ध्वनि से स्वागत किये । समापन समारोह से पूर्व कामनवेल्थ गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री प्रतिष्ठा गोस्वामी एवं बारहवीं बोर्ड सीबीएसई परीक्षा में सुश्री वंशिका अग्रवाल को छत्तीसगढ़ राज्य में 98•8 प्रतिशत अंक हासिल करने पर शील्ड और बुके भेंटकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता महावीर प्रसाद सोनी एवं आभार राजीव मिश्रा ने किया ।