चाम्पा
76 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांपा एन.एस.यु.आई द्वारा जय थवाईत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा …
चाम्पा – 14 अगस्त 2023
76वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांपा एन.एस.यु.आई द्वारा जय प्रकाश थवाईत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) का सफल आयोजन की गया ।
जिसमें मुख्य रुप से नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपस्थित रहें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साधवानी .गोपाल गुलशन सोनी.ओम् थवाईत.नकीब खान.आकाश तिवारी.सुरेश देवांगन एवं पार्षद शामिल हुए ।
बाईक रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर भर्मण करते हए शहीद स्मारक में पुष्प अर्पण कर समापन किया गया ।
इसमें करण सोनी .हितेश आशीष.बाँके फ़ुलर .आयुष.विकाश.सुरज.राकेश.साहिल राजा बड़ी संख्या मे एन.एस.यू.आई कार्यकर्ता शामिल हुए ।