जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा मे मोबाईल टावर लगाने के नाम से 16 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरप्तार,,

जांजगीर चाम्पा- एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.04.2021को प्रार्थी रामेश्वर धुरी निवासी कोटमीसोनार द्वारा थाना अकलतरा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारको के द्वारा दिनांक 12.08.2020 से 04.12.2020 तक घर मे मोबाईल टावर लगाने के नाम पर कुल 1646600/रु का धोखाधड़ी कर लिये है कि रिपोर्ट पर आरोपी मोबाईल धारको के विरुध्द थाना अकलतरा में *अपराध क्रमांक 97/2021 धारा 420,34 भादवि* का प्रकरण कायम किया गया है। दिनांक 16.02.2022 को प्रकरण में तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपीे तुहीन हाजरा उम्र 30 वर्ष सा. एम.बी. 373 महिसबठान थाना इलेक्ट्रनिक कॉम्पलेक्स कोलकता से गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया था।

पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी तुहीन हाजरा द्वारा अपने अन्य साथी राजु पारमानिक निवासी मेदनीपुर के साथ मिलकर प्रार्थी रामेश्वर धुरी से रिलायंस जिओ का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लगातार कई महीनों से प्रार्थी से कुल 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करना बताया गया था।

प्रकरण के अन्य आरोपी को जल्द पकड़ कर प्रकरण का निराकरण हेतु निर्देश प्राप्त होने पर प्रकरण के आरोपी राजु परमानिक के पतासाजी एंव विवेचना कार्यवाही साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर थाना अकलतरा से तत्काल टीम बनाकर मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) रवाना किया गया जहां टीम के द्वारा आरोपी राजू पारमानिक पिता अशोक पारमानिक उम्र 28 वर्ष सा. सीदाडीह एम.एस.के. स्कूल के पास थाना सालबोनी जिला पश्चिम मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) को उसके निवास स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा गया

आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी तुहीन हाजरा निवासी एम.बी. 373 महिसबठान थाना इलेक्ट्रनिक कॉम्पलेक्स कोलकता एंव अन्य अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी रामेश्वर धुरी से रकम अपने खाते में लेना स्वीकार किये तथा आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर उनके कब्जे से भारतीय स्टेट बैंक का पास बुक, एटीएम कार्ड, रेडमी कम्पनी का मोबाईल एंव 4000/रु नगदी को जप्त किया गया है।

आरोपी राजू पारमानिक पिता अशोक पारमानिक उम्र 28 वर्ष सा. सीदाडीह एम.एस.के. स्कूल के पास थाना सालबोनी जिला पश्चिम मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एंव उसके विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 07.05.2022 को मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) में गिर0 कर मेदनीपुर न्यायालय से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर अकलतरा लेकर लाया गया, जिसे आज दिनांक 09.05.2022 को माननीय न्यायालय अकलतरा में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी. लखेश केंवट, उप निरी. गजालाल चन्द्राकर, सउनि लम्बोदर सिंह, चंदन कोर्राम प्र.आर. आलोक शर्मा, मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रशांत चन्द्रा, दिनेश कांत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button