चाम्पा रेल्वे स्टेशन मे खड़े 06 संदिग्ध वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही- चाम्पा पुलिस,
जांजगीर चाम्पा- एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.05.2022 को शहर में हो रही दुपाहिया वाहनों की चोरी केे मद्देनजर चांपा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत् चाम्पा रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में खड़े 06 संदिग्ध वाहनों को जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर थाना चाम्पा में सुरक्षार्थ रखकर वाहन स्वामी के बारे मे पता किया जा रहा है।
01.हीरो होंडा ग्लेमर OR23 C8157
02.हीरो होंडा स्प्लेंडर CG 11 7233
03.यामहा CG 12 AC 2698
04.हीरो पैशन प्लस CG 06 C 9321
05.हीरो स्प्लेंडर CG 08 A 3478
06.हीरो स्प्लेंडर चेचिस no.98M19809134 को जप्त किया गया है।
चेकिंग के दौरान चांपा पुलिस द्वारा रेल्वे प्रबंधन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मित्तल यातायात शाखा जांजगीर चांपा के नेतृत्व में थाना चांपा प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार व स्टाफ के द्वारा किया गया।