युवाओं किसानों छात्र-छात्राओं सहित समग्र छत्तीसगढ़ के विकास के भरोसे का बजट – नागेंद्र गुप्ता,,,
जांजगीर चाम्पा – 06 मार्च 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा में लगातार अपनी सरकार का पांचवां बजट पेश किया प्रस्तुत बजट पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का यह बजटं गांव , गरीब , महिलाओं , युवाओं , बच्चों व किसानों के लिए खास है।शिक्षा , स्वास्थ्य , सिंचाई व अधोसंरचना विकास पर जोर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार , स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार , पेयजल आपूर्ति , सिंचाई सुविधाओं के विस्तार , सड़क , पुल – पुलिये व अधोसंरचना विकास लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान बजट में किया गया है
जांजगीर-चांपा जिला सहित 4 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना 101 नए आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की स्थापना महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल्या समृद्धि योजना युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं का का वेतन दस हजार की गई है और न किसी भी प्रकार के नए कर लगाए गए हैं ना ही कर की दर मे किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है जिला प्रवक्ता ने आगे कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सुदूर आदिवासी इलाकों में विकास पहुंचाने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में मिनी मेट्रो सहित छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में भी विकास की बयार बजट में दिख रही है यह एक तरीके से छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के भरोसे का बजट है