कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश,,,
जांजगीर चाम्पा -06 फरवरी 2023
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने कलेक्टोरेट कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में नवागढ़ विकासखंड के ग्राम सेंदरी निवासी घनपत लाल खरे राशनकार्ड का पीडीएफ प्रदान करने का आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को त्वरित कार्रवाई कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार विद्या नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 19 निवासी श्रीमती राधादेवी कश्यप द्वारा कॉलोनी में पक्की सड़क का निर्माण करवाने, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम तुलसी और किरीत सोसाइटी के किसानों द्वारा लंबित धान की राशि दिलाने, सोनार पारा चांपा निवासी सत्यवान प्रसाद सोनी द्वारा ग्राम कोटाडबरी वार्ड नंबर 16 में उनके और उनके पिता के हक स्वामित्व की पैतृक जमीन के बाउंड्री वाल को तोड़े जाने तथा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत, तहसील नवागढ़ निवासी धनीराम द्वारा सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि वापस दिलाने, ग्राम अमरताल निवासी श्रीमती बुधवारा बाई द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम भैसमुडी निवासी रथराम द्वारा भूमि नामांकन , पामगढ़ विकासखंड के ग्राम कोसा निवासी घासीराम मेहर द्वारा अतिक्रमण हटाने, पामगढ़ निवासी कुमारी ममता द्वारा अपनी पुत्री के लिए राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत लाभान्वित किए जाने सहित अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, आवास निर्माण, विधवा पेंशन, कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने संबंधी कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।