सहकारी सेवा समिति सिवनी के अध्यक्ष चुने गए आशीष,

सिवनी चाम्पा – 06 दिसंबर 2022
बलौदा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सिवनी के सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में आशीष राठौर को चुना गया है,, इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित कि गई, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष राठौर का समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सेवा सहकारी समिति के सदस्यों की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष के रूपं में आशीष राठौर ने किया पदभार भी ग्रहण इस अवसर पर उन्हें शपथ भी दिलाया गया,
इस मौके पर गाँव की सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चन्दकुमार राठौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द राठौर, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति नम्रता राधवेन्द नामदेव, प्रबंधक ललीत देवागंन, पुर्व अध्यक्ष चुडामंणी राठौर, जयभवानी देवांगन, चन्दभान पान्णेय, साहेब लाल, सरवन कश्यप, महाबीर बरेठ, मनराखन राठौर, फिरंगी राठौर, मनोज राठौर आदि किसान भारी संख्या में उपस्थिति थे, कार्यक्रम के पश्चात आभार व्यक्त करते हुये आशीष राठौर ने क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास मंहत एवं मनहरण राठौर को धन्यवाद व्यक्त किया।