जांजगीर चाम्पा

बम्हनीडीह पुलिस के संरक्षण मे कपिस्दा में खुले आम बिक रही शराब,,,

जांजगीर चाम्पा – 11 अक्टूबर 2022

जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के कपिस्दा में इन दिनों शराब तस्कर अपने गोरख धंधे को खुले आम संचालित कर रहे हैं और खुले आम महुआ शराब बेच रहे है और बम्हनीडीह पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कपिस्दा मे बम्हनीडीह पुलिस थाना मे पदस्थ प्रधान आरक्षक व आरक्षको की शराब तस्करों से साठं गांठ होने की बात भी सामने आ रही है बताया जा रहा है की गांव के ही एक छोटे से जन प्रतिनिधि के माध्यम से पुलिस को हर महीने मोटी रकम चढावा चढ़ाया जाता है जिसके बदले पुलिस भी शराब तस्करों को खुली छूट दे रखी है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है यहां आये दिन शराबी लढाई झगड़ा कर रहे है

कपिस्दा मे पानी पाऊच मे पैक होकर बिकती है शराब

आप को बता दे की बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के कपिस्दा मे काफी अधिक मात्रा मे शराब बना के बेचने का काम चलता है शराब को बकायदा पानी पाऊच की तरह पैक कर बेचा जाता है कपिस्दा के महुआ शराब की तस्करी आस पास के हर गांव मे होती है जैसे की पोडीशंकर परसापाली कनकपुर बंसुला चोरभट्टी कांशीराम सेमरीया जैसे दर्जनों गांवों में कपिस्दा की शराब खुले आम शराब बिकती है

जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक का भी डर नही

जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक का भी बम्हनीडीह थाना मे पदस्थ प्रधान आरक्षक व आरक्षको को डर नही है और जम कर शराब तस्करों से आपसी सांठ गांठ कर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है और इसके बदले मे मोटी रकम लेने की बात भी इन दिनों काफी चर्चित है

कपिस्दा के राशन दुकान मे बिक रही महुआ शराब

बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के शराब तस्करों के गढ़ कहे जाने वाले गांव कपिस्दा मे अब शराब आप को राशन दुकान मे भी मिल जायेगी कपिस्दा गांव के बस्ती अंदर के एक राशन दुकान मे खुले आम महुआ शराब बेची जा रही है एक शराबी ने बताया की पहले आप राशन दुकान जाके बोलो की मुझे महुआ शराब चाहिए तो दुकान के अंदर से ही पानी पाऊच की तरह पैक महुआ शराब आप को राशन दुकान से ही मिल जायेगी

पुलिस के पास शराब तस्करों की पुरी जानकारी पर कार्रवाई शून्य

बम्हनीडीह पुलिस के पास शराब तस्करों की पुरी जानकारी मौजूद है पर किसी भी शराब तस्कर पर पुलिस कार्रवाई नही कर रही है बम्हनीडीह थाना क्षेत्र सभी गांव मे महुआ शराब , अंग्रेजी शराब , देशी शराब की बिक्री होती है पर किसी भी गांव के शराब तस्करों पर पुलिस कार्रवाई नही कर रही है। हर गांव मे किसी न किसी पुलिस का महिना बंधा हुआ है जिसके कारण कोई कार्रवाई करना नही चा रहा है

सोंठी मे आरक्षक का सह पाके तस्कर बेच रहे शराब

बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सोंठी धनुवार डेरा मे महुआ शराब का कारखाना संचालित है बम्हनीडीह थाना मे पदस्थ आरक्षको के सह मे तस्कर खुले आम महुआ शराब की बिक्री करते है आप को बता दे की जिनके इसारे मे यह गोरखधंधा संचालित हो रहा है वह इसी गांव के निवासी है जिसका शराब तस्करों से अच्छा खासा संबंध बना हुआ हैं जिसके चलते सोंठी धनुवार डेरा मे अवैध शराब का कारखाना संचालित हो रहा है।

जल्द ही
टिम गठित कर कपिस्दा सोंठी के शराब तस्करों पर कार्रवाई करवाते है अगर शराब तस्करों से किसी भी कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ‌।। अनिल सोनी
एडिशनल एसपी
जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button