चाम्पा

चाम्पा – ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी स्वर्गीय छोटेलाल स्वर्णकार जी…

चाम्पा – 19 मई 2023

छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जांजगीर-चांपा जिला संघचालक, स्वर्णकार समाज के केद्रीय संरक्षक एवं साव परिवार के प्रति समर्पित रहने वाले स्वर्गीय छोटेलाल स्वर्णकार जी के 11-वीं पुण्य-तिथि अत्यंत सादगी के साथ स्वर्णकार समाज ,चांपा के द्वारा कार्तिकश्वर स्वर्णकार जी के सदर बाजार , स्थित निवास स्थल पर मनाया गया ।

चाम्पा - ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी स्वर्गीय छोटेलाल स्वर्णकार जी... - Console Corptech

सर्वप्रथम जीवनपर्यंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले पारसमणी व्यक्तित्व छोटेलाल स्वर्णकार जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण हुआ, जिसमें स्वर्णकार समाज के केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी, डांक्टर शांतिकुमार सोनी, कार्तिकश्वर , रमेश कुमार , शशिभूषण सोनी के द्वारा चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर और माला पहनाकर छोटेलाल जी को नमन किया गया । इसके पश्चात उपस्थित गणमान्य जन, समाजसेवी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रमुख लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कन्नौजिया स्वर्णकार समाज के केद्राध्यक्ष जयदेव सोनी जी ने समाज में किये गए उनके कार्यों को स्मरण किया । उन्होंने कहा कि सावजी की कर्मठता, संघ के प्रति समर्पणता, समाज क प्रति सदश्यता और परिवार के प्रति कर्तव्यता सदैव याद रखा जायेगा।

चाम्पा - ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी स्वर्गीय छोटेलाल स्वर्णकार जी... - Console Corptech

इस अवसर पर उपस्थित स्वर्णकार समाज, चांपा के सर्किल अध्यक्ष व ऐल्डरमैन राजकुमार सोनी, रमेश- मालिक राम सोनी,स्वर्णकार युवा मंडल अनिल कुमार, सचिव डां भोलेश्वर सोनी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति रजनी-सिद्धनाथ सोनी, सचिव अन्नपूर्णा देवी, सोमवती सोनी,श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सोनी ने अपने विचार साझा किये । कुशल नेतृत्वकर्ता रामवल्लभ सोनी ने कहा कि अपने नाम के अनुरुप छोटेलाल जी सदैव समाज सेवा में तत्पर रहते और वर्तमान समय में उनके सुपुत्र कार्तिकश्वर स्वर्णकार भी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमाें में आगे बढ़कर पिता के नाम को रौशन कर रहे हैं ।

चाम्पा - ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी स्वर्गीय छोटेलाल स्वर्णकार जी... - Console Corptech

इस अवसर पर पुरूषोतम सोनी, अधिवक्ता महावीर प्रसाद, रघुनंदन, प्रींस, समैंद्र ,कमल किशोर, अतुल कुमार, विनय कुमार, सिद्धनाथ, प्रवीण, दिलीप कुमार, जय, सतीष कुमार, भोला, शैलेष कुमार सहित बडी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button