समाजसेवी पुरुषोत्तम शर्मा (बबलू महराज )ने अलग ढंग से मनाया अपना जन्मदिन….
जिंदगी को दिलकश अंदाज में जीने वाले ,आध्यात्म से परिपूर्ण पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा के नेता सांस्कृतिक धार्मिक और आध्यात्म में रुचि रखने वाले पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ बबलू महराज ने जन्मदिन पर कैडल बुझाकर नहीं बल्कि 11 दीप प्रज्वलित कर संकटमोचक हनुमान जी का ध्यान लगाकर व हनुमान चालीसा पाठ करके मनाया । इतना ही नहीं जरुरत मंदों के लिए अपना 87वां रक्तदान भी किया
आज प्रातः काल मां समलेश्वरी मंदिर फिर जगन्नाथ मठ मंदिर में मत्था टेककर महंत लालदास महराज जी से आशिर्वाद प्राप्त किया! फिर बड़े शुभ मुहूर्त में शुभ मंगल दिवस पर अपने घर में स्थित देवालय में हनुमंत अराधना करते हुए हनुमान जी पूजा -अर्चना करते हुए सुंदर कांड का पाठ किया! सायंकाल मित्रो के विशेष आमंत्रण पर हांटल रीत रेस्टोरेंट मे बधाई एवं शुभकामना स्वीकार किया ।सबसे मजे़ कि बात हांटल रीत रेस्टोरेंट में कैडल बुझाकर नहीं बल्कि दीप प्रज्वलित करके मनाया ।उपस्थित मित्र बंधु उनके संघ और भाजपा के संस्कार और देशप्रेम की भावना देखकर हस्तप्रभ रह गये!इस अवसर पर उन्होंने शुभचिंतकों परिचितों और स्नेही मित्रो का अभिवादन स्वीकार करते आभार प्रकट किया
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, महामंत्री महावीर सोनी,राजेंद्र तिवारी,कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष महाराजा सीताराम गुहा,कार्यालय मंत्री दिनेश साधवानी,बूथ अध्यक्ष रोहित पटेल,भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,शिशुपाल सिंह राजपूत,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गिरीश मोदी,महामंत्री विक्रांत बघेल,कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल,प्रशिक्षण प्रमुख विकास सोनी,पुष्कर पटेल,जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्या सोनी,लकी बघेल,सुनील तिवारी उपस्थित थे