श्रद्धा सुमन अर्पित : स्मृति शेष मोहित राम सराफ,शोक संतृप्त परिजनों से मिलने सराफ निवास पहुंचें राजेश्री महन्त जी ,
चाम्पा- 19 अगस्त 2022
सराफ जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ढांढ़स बधाया।
महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डाक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज अपने एक-दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिले के हेमंत सराफ निवास पहुंचे । शोक-संतृप्त सराफ परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए । सराफ परिवार के लोगों ने उनका धोती और श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया ।
इस अवसर पर राजेश्री महन्त, पूर्व प्राचार्य पंडित हरिहर तिवारी , पंडित दिनेश दुबे, साहित्यकार डॉक्टर रमाकांत सोनी ने परिजनों को दुःखद बेला में ढ़ाढस बंधाया । उन्होंने कहा कि जिस घर में सन्त-महात्माओं का पदार्पण हो जाता हैं, वहां सुख , शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं, दुःख दूर हो जाता हैं । मोहित राम सराफ जी जीवनभर कर्मयोगी व्यक्ति थे।दीन दुखियों की तन,मन से सेवा करने वाले सदपुरुष व्यक्तियों में से एक थे। सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक सफ़र तय करते हुए श्रेष्ठ सिद्धांत वादी कलाकार थे। वे आजीवन विभिन्न संस्थाओं से भी जुड़े रहे उनकी सेवाएं सदा स्मरणीय रहेगी। राजेश्री महन्त महाराज ने चांपा में शोक-संतृप्त हेमंत ,विजय कुमार एवं इंजीनियर सुपुत्र संजय सराफ के परिवार से मिलकर स्वर्णकार समाज के केन्द्राध्यक्ष रहें, पुर्व नपा उपाध्यक्ष, साहित्यकार , कलाकार , कवि , श्रद्धेय मोहित राम सराफ जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर जीवात्मा के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर विशेष रूप से राजेश्री महन्त महाराज के साथ कमलेश सिंह , नपाध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व नपाध्यक्ष अमरनाथ सोनी, निराला साहित्य मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल,सचिव रविन्द्र कुमार द्विवेदी, अक्षर साहित्य परिषद संरक्षक द्धय कैलास चंद्र अग्रवाल , डॉक्टर रमाकांत सोनी, अध्यक्ष रामनारायण प्रधान, सुशांत सिंह, नारायण प्रसाद, संतोष कुमार , शरद, मौसम , सौरभ, नारायण प्रसाद सराफ,जय कुमार , अर्जुन, लक्ष्मीप्रसाद , डॉक्टर एम एल सोनार ,अनिल कुमार सोनी , नारायण प्रसाद सोनार, चेतन देवानंद सराफ , खिलावन,अमर सोनी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि चांपा नगर के वयोवृद्ध सद्पुरुष मोहित राम सराफ का स्वर्गारोहण 07 अगस्त , 2022 को हो गया। वे अद्भुत प्रतिभा के धनी और भरतलाल सोनी के छोटे भ्राता थे । राजनीति में कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहते हुए 1974 से 1981 तक नगर पालिका परिषद चांपा के उपाध्यक्ष रहें । वे 28 -वर्षों तक निराला साहित्य मंडल के अध्यक्ष रहें । उन्होंने श्रीकृष्ण संगीत समिति के अध्यक्ष पद को भी संभाला। सराफ जी सोने-चांदी और तांबे के मूर्ति और मेडल्स बनाने में निपुण कारीगर थे। वे अपने हाथ से देवी-देवाताओं की मूर्ति, छत्र, मुकुट, कुण्डल शोभित करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते थे।सराफ जी ने मुख्यमंत्री रहे श्यामाचरण शुक्ल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा, अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह, डॉक्टर रमन सिंह और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,अटल बिहारी वाजपेई, राजीव गांधी, स्वामी करपात्री जी महाराज, लक्ष्मण चैतन्य ब्रम्हचारी जैसे नामचीन लोगों की चांदी और सोने में प्रतिमा बनाकर उन्हें भेंट किया हैं ।
आज़ भी अंचल के लोग उन्हें कुशल नाटककार, संगीतकार और समाजसेवी के रूप में जानते हैं । वे मन की बातें कविताओं के माध्यम से प्रकट करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । कवि चला जाता हैं लेकिन उनकी कविताएं जागृत रहती हैं। मोहित राम सराफ जी बैठे-बैठे किसी भी व्यक्ति का चित्र बना देते और कविता भी लिखने में भी उन्हें महारथ हासिल था। इतना ही नहीं बल्कि वे बिना बांस के बांस वादन भी करते थे। लीला मण्डली का संचालन लंबे समय तक करते रहें । शशिभूषण सोनी ने बताया कि जब किसी सरकारी अधिकारी को अथवा राजनेताओं को सम्मान पत्र देना होता था, लोग मोहित राम सराफ से सम्पर्क करते थे । खास बात यह हैं कि ना तो मेकिंग चार्ज लेते थे और ना ही चांदी का रकम लेते थे और आज भी समाज के लिए, समाज के बच्चों के लिए कुछ न कुछ करने की चाहत रखते हैं । उनके निधन पर साहित्य जगत में शोक व्याप्त हैं। अपना अमूल्य समय निकालकर महन्त शोक संतृप्त परिजनों से मिलने पहुंचे और सराफ परिवार के लोगों से मिलकर संवेदना व्यक्त किये ।