चाम्पा
प्रथम शर्मा ने सीबीएससी 10 वीं परीक्षा में प्राप्त किया 91 प्रतिशत अंक,परिजनों में हर्ष व्याप्त…

चांपा – 12 मई 2023
सीबीएससी परीक्षा बोर्ड द्वारा 12 मई को एलसीआईटी बिलासपुर में अध्ययनरत होते हुए घोषित 10 वीं परीक्षा परिणाम में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वे ब्राम्हण पारा चाम्पा निवासी श्रीमती तिलोत्तमा-भृगुनंदन शर्मा के सुपुत्र हैं. वे अपनी सफ़लता का श्रेय माता-पिता गुरुओं व परिजनों को दिया है. उनकी इस सफलता से परिजनों में हर्ष व्याप्त है.