चाम्पा
शासकीय प्राथमिक शाला घोघरानाला में बन रहे अतिरिक्त कमरों का नपाध्यक्ष जय थवाईत ने लिया जायजा…
चांपा। नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत शहर के वार्ड 13 के शासकीय प्राथमिक शाला घोघरानाला में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार व इंजीनियर को गुणवत्ता से कार्य करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि शासकीय प्राथमिक शाला घोघरानाला में 2 अतिरिक्त कमरा का निर्माण 16 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।