चाम्पा

चाम्पा में बुधवार को बंद रहेगा किराना व्यापार,संघ द्वारा लिया गया निर्णय,किराना व्यवसायियों में उत्साह, जताई खुशी….

चाम्पा- 18 अगस्त 2022

कोरोनाकाल से मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारी जैसे तैसे गुजर बसर कर अपने व्यापार को पुनः पटरी ले आये हैं उसके बाद भी व्यापारी दो वर्ष के नुकसान से उबर नही पाये हैं.इसे देखते हुए स्थानीय किराना व्यापारी संघ की बैठक बुलाई थी और संघ ने व्यापारियों की सुविधानुसार सप्ताह में एक दिन व्यापारिक हित में अपने संस्थान बंद रखने की अपील की.जिसे सहज रूप से स्वीकार कर किराना व्यापारी संघ ने सभी व्यापारियों की सहमति से बुधवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया.

किराना व्यापारी संघ ने किराना व्यापारीयों से इस निर्णय की अवहेलना करने पर 5000/- पांच हजार रुपये आर्थिक दंड का नियम लागू कर सख्ती से पालन कर संघ को मजबूती प्रदान करते हुवे नगर में एकजुटता दिखाने की अपील की है.व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते व्यापारी खरीददारी व परिवार के लिए समय नही निकाल पा रहे थे.जिससे छोटे व्यापारियों को कई प्रकार का नुकसान हो रहा था

संघ की अपील पर किराना दुकानदारो ने एक स्वर से बुधवार को दुकानें बंद रखने की अनुमित दे दी. इसके चलते आम दिनों की तरह पूरा बाजार इस बुधवार से बंद रहेगा.त्योहारी सीजन में मांग अनुसार बुधवार बंद में शिथिलता का आदेश किराना व्यापारी संघ से विचार विमर्श कर जारी किया जाएगा.इस नियम को लागू करने व व्यापारियों में जागरूकता लाने के लिए विगत दिनों सभी किराना दुकानदारों से संपर्क कर संघ के निर्णयों से उन्हें अवगत कराया गया और सहयोग की अपील की गई.

चाम्पा में बुधवार को बंद रहेगा किराना व्यापार,संघ द्वारा लिया गया निर्णय,किराना व्यवसायियों में उत्साह, जताई खुशी.... - Console Corptech
चाम्पा में बुधवार को बंद रहेगा किराना व्यापार,संघ द्वारा लिया गया निर्णय,किराना व्यवसायियों में उत्साह, जताई खुशी.... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading